लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासन एक्शन में, बडवाह में 55 और भीकनगांव में 61 मतदान केन्द्र बढाने का प्रस्ताव इलेक्शन कमिशन को भेजा

668

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

Khargone MP: खण्डवा लोकसभा उपचुनाव की घोषणा होते ही खरगोन में जिला प्रशासन अलर्ट होकर एक्शन मोड में आ गया है। खंडवा लोकसभा क्षेत्र में खरगोन जिले के बडबाह और भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र आते है।

प्रशासन ने चुनावी तैयारी शुरू करते हुए सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है। कोविड के चलते खरगोन जिले के बडवाह में 55 और भीकनगांव में 61 मतदान केन्द्र बढाने के कलेक्टर अनुग्रहा पी ने आयोग और शासन को प्रस्ताव भेज दिये है। सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड के हर निर्देशो का पालन प्रशासन करायेगा।

कलेक्टर अनुग्रहा पी और नवागत एसपी सिदार्थ चौधरी आज मीडिया से उपचुनाव की तैयारी को लेकर रूबरू हुए। कलेक्टर अनुग्रहा पी ने बताया की 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर कोविड के चलते बडवाह और भीकनगांव मे मतदान केन्द्र बढाने के प्रस्ताव भेजे है। मतदान केन्द्रो पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था की जायेगी। निष्पक्ष चुनाव के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी कार्य संपन्न कराये जायेगे।

नवागत एसपी सिदार्थ चौधरी ने बताया उपचुनाव चुनौती होता है। खंडवा संसदीय क्षेय्र में खरगोन जिले के दो विधानसभा क्षेत्र भीकनगांव और बडवाह शामिल है। आज से सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। पुलिस उपचुनाव को लेकर अपराधियों पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही करेगी। शराब सहित अवैध कारोबार पर कार्यवाही होगी। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना पहली प्राथमिकता होगा।

देखिए वीडियो क्या कह रहे है:
-अनुग्रहा पी कलेक्टर खरगोन

– सिद्धार्थ चौधरी, नवागत एसपी खरगोन

कोविड के मद्देनजर 116 नए मतदान केंद्र बनाने के प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजे गए है। अभी भीकनगांव विधानसंभा में 276, बड़वाह विधानसभा में 268 मतदान केन्द्र बनाए गए। पेड न्यूज पर निगरानी के लिए एमसीएमसी गठित की जाएगी। बड़वाह और भीकनगांव की मतदाता सूची में कुल 4 लाख 52 हजार 414 मतदाता है। बड़वाह विधानसभा में 222009 और भीकनगांव विधानसभा में 229405 मतदाता है।