Administration’s Big Action : मिठाई की दुकान पर फफूंद वाला समोसा मिलने पर मिष्ठान भंडार सील!

बिक रही एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो तो पहुंचे अधिकारी!

1555

Administration’s Big Action : मिठाई की दुकान पर फफूंद वाला समोसा मिलने पर मिष्ठान भंडार सील!

Ratlam : जिले के सैलाना में बस स्टेंड के पास स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार पर प्रशासन की टीम ने एक्सपायरी और दुषित खाद्य सामग्री बेचने की सोशल मीडिया पर शेयर हुए कमेंट को देखकर एक्शन लेते हुए दुकान को सील कर दिया। सील करने के 2 घंटे बाद खाद्य विभाग के अधिकारी पंहुचे और दुकान की सील खोलकर मिठाईयों के नमूने लिए।

IMG 20240717 WA0022

*यूं आया मामला सामने!*
सैलाना के ही एक ग्राहक ने जोधपुर स्विट्स से एक बेक समोसा खरीदा था। समोसे में फफूंद दिखाई देने पर ग्राहक ने फफूंद लगे समोसे को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। अधिकारियों तक यह बात पहुंची तो जांच के लिए एसडीएम मनीष कुमार जैन और अन्य अधिकारी जोधपुर मिष्ठान पर पंहुचे थे और कार्रवाई की थी।

IMG 20240717 WA0021

दुकान से अधिकारियों ने एक्सपायरी डेट की आइसक्रीम, कोल्डड्रिंक्स, वेफर्स एवं अन्य सामग्री जप्त करते हुए दुकान को सील कर दिया था। इस दौरान तहसीलदार कैलाश कन्नौज, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति मंडोरिया, सीएमओ अनिल जोशी सहित परिषद की टीम मौजूद थी।