अवैध कालोनी पर प्रशासन का बुलडोजर चला, 5 मकान ध्वस्त

1767
अवैध कालोनी पर प्रशासन का बुलडोजर चला, 5 मकान ध्वस्त

अवैध कालोनी पर प्रशासन का बुलडोजर चला, 5 मकान ध्वस्त

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के खमलाय गांव में शासकीय चरनोई की भूमि पर काटी गई,अवैध कालोनी पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। कसरावद एसडीएम अग्रिम कुमार और मंडलेश्वर एसडीओपी मनोहर सिंह गवली सहित भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से एक दो मंजिले पक्के मकान सहित 5 मकानो को ढहाने की बडी कार्यवाही की गई। प्रशासन की कार्यवाही के दौरान बुलडोजर से पल भर में दो मंजिला अवैध मकान जमींदोज हो गया। कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा के निर्देश पर हुई कार्यवाही से हडकंप मच गया।

दरअसल कलेक्टर को जनसुनवाई में शिकायत मिलने के बाद छोटे से गांव खमलाय में प्रशासन ने बडी कार्यवाही की है। सबसे पहले प्रशासन ने कालोनी में अवैध तरीके से शरीफ नाम के व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि पर बनाए गए दो मंजिला पक्के को मकान गिराया।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा को जनसुनवाई में शिकायत के बाद 27 मार्च को कसरावद एसडीएम अग्रिम कुमार ने कसरावद के नायब तहसीलदार को जाॅच के आदेश दिए थे। जाॅच के बाद प्रशासन द्वारा एक बडी कार्यवाही करते हुए कुल 5 मकानो पर की कार्यवाही की गई। वही प्रशासन द्वारा भूस्वामी ग्यारसी बाई पति कालुराम निवासी मर्दाना सनावद को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था।

जाॅच के दौरान स्थानीय पटवारी ने अवैध कालोनी में 18 लोगो के विरूद्ध अतिक्रमण की रिपोर्ट नायब तहसीलदार को पेश की थी। जाॅच रिपोर्ट और कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार की देर शाम को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की बडी कार्यवाही की गई।

गौरतलब है की 18 लोगों ने खसरा नंबर 131 रकबा 0.475 हैक्टेयर के पैकी रकबा 0.230 हेक्टेयर पर अतिक्रमण होना प्रतिवेदन में प्रस्तुत किया गया था। जिस पर शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण से संबंधित कार्रवाई की गई। कार्रवाई में कॉलोनी के आगे के हिस्से में जहां शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। उसे तोडा गया। साथ ही कॉलोनी के मुख्य गेट पर बनी संचालित शराब दुकान को भी तोड दिया गया।

कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रहने की संभावना है। जानकारी के अनुसार बुधवार को चली कार्रवाई में 50 से 60 फिट पर बने पक्के अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटाया गया।

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर नायब तहसीलदार पंकज जाट का कहना है की यहां पर कुल 6 स्थानों पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। जिनमे से चार पक्के मकान थे। सभी को नोटिस दिए जाने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम और एसडीओपी की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कारवाई की गई।

वही मंडलेश्वर एसडीओपी मनोहर सिंह गवली का कहना है कि तहसीलदार कसरावद द्वारा अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण हटाने की कारवाई की गई। इस दौरान कसरावद, मंडलेश्वर और अन्य थानों का पुलिस बल लगाया था। कार्यवाही के दौरान कोई विरोध नही किया गया।