कलेक्टर के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

1355

कलेक्टर के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Ratlam : कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर की शहर की उकाला रोड पर स्थित भूमि से अतिक्रमणकारी द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।मौके पर तहसीलदार ऋषभ ठाकुर,नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय द्वारा पुलिस अमले के साथ पहुंचकर सर्वे नंबर 1025 के रकबे 0.1400 हेक्टर तथा सर्वे नंबर 1030/2 रकबा 0.110 हेक्टर पर से अतिक्रमण हटाया गया।

 

IMG 20230912 WA0118

यह अतिक्रमण विष्णु पिता भेरुलाल गुर्जर निवासी धबाई जी का वास द्वारा भूमि पर तार फेंसिंग की जाकर मवेशी शेड बनाकर किया गया था।जिसे जेसीबी की मदद से हटाया गया।