
कलेक्टर के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
Ratlam : कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर की शहर की उकाला रोड पर स्थित भूमि से अतिक्रमणकारी द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।मौके पर तहसीलदार ऋषभ ठाकुर,नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय द्वारा पुलिस अमले के साथ पहुंचकर सर्वे नंबर 1025 के रकबे 0.1400 हेक्टर तथा सर्वे नंबर 1030/2 रकबा 0.110 हेक्टर पर से अतिक्रमण हटाया गया।

यह अतिक्रमण विष्णु पिता भेरुलाल गुर्जर निवासी धबाई जी का वास द्वारा भूमि पर तार फेंसिंग की जाकर मवेशी शेड बनाकर किया गया था।जिसे जेसीबी की मदद से हटाया गया।





