Administrative Changes In Gujrat: गुजरात में IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल

536
IAS Transfer

Administrative Changes In Gujrat: गुजरात में IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल

गांधीनगर: गुजरात सरकार ने आज कुछ अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है और कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

इस प्रशासनिक फेरबदल में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी 1986 बैच के विपुल मित्रा एडीशनल चीफ सेक्रेट्री रूरल हाउसिंग और रूरल डेवलपमेंट को अब चेयरमैन भरूच गुजरात नर्मदा वेली फर्टिलाइजर कंपनी बनाया गया है।

एके राकेश एडिशनल चीफ सेक्रेटरी GAD को एडीशनल चीफ सेक्रेट्री होम बनाया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1989 बैच के अधिकारी कमल दयानी को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी रेवेन्यू के साथ-साथ इंडस्ट्रीज और माइंस विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । सोनल मिश्रा आईएएस 1990 बैच को रूरल डेवलपमेंट विभाग कमिश्नर के साथ ही पंचायत, रूरल हाउसिंग और रूरल डेवलपमेंट विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2009 बैच के अधिकारी डीजे जडेजा को चीफ टाउन प्लानर गांधीनगर बनाया गया है।

2016 बैच के विपिन गर्ग, जो ढंग जिले में जिला विकास अधिकारी हैं, अब उन्हें जिला कलेक्टर ढंग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।