IAS Officers Reshuffled: 15 IAS अधिकारियों की पदस्थापना 

इस राज्य में 2016 और 2017 बैच के IAS अधिकारी बने कलेक्टर

597

IAS Officers Reshuffled: 15 IAS अधिकारियों की पदस्थापना 

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने 15 IAS अधिकारियों की पदस्थापना में फेरबदल किया है। सरकार द्वारा आज 14 जिलों के कलेक्टरों की पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं।

इन आदेशों में भारतीय प्रशासनिक सेवा में वर्ष 2016 और 2017 बैच के अधिकारियों को भी कलेक्टर बनाया गया है।

जारी आदेश के अनुसार 2010 बैच के आईएएस अधिकारी भारती होलीकेरी को स्पेशल सेक्रेट्री और कमिश्नर महिला और बाल विकास विभाग बनाया गया है।

2012 बैच के राजीव गांधी हनुमंथू को निजामाबाद का कलेक्टर, 2013 बैच के डी अमॉय कुमार को मल्काजगीरी का कलेक्टर, 2014 बैच की सिक्ता पटनायक को हनामकोंडा कलेक्टर,2015 बैच के पी एस राहुल राज को अदिलाबाद का कलेक्टर, नारायण रेड्डी को विकाराबाद का कलेक्टर, शाहिद यासमीन बाशा को कुमराम भीम असीफाबाद का कलेक्टर,2015 बैच के जी रवि को महबूबनगर का कलेक्टर, एस वेंकट राव को सूर्यपेट का कलेक्टर,2015 बैच के एस हरीश को रंगारेड्डी जिले का कलेक्टर,2016 बैच के भादवत संतोष को कलेक्टर मैनचेरियल, 2017 बैच की राजश्री शाह को मेडक का कलेक्टर, तेजस नंदलाल पवार को वानापार्थी का कलेक्टर, करनाती वरुण रेडी को निर्मल का कलेक्टर बनाया गया है।