Administrative Enquiry Order: ITC की निर्माणाधीन होटल में आग लगने की घटना की प्रशासकीय जाँच के आदेश

229

Administrative Enquiry Order: ITC की निर्माणाधीन होटल में आग लगने की घटना की प्रशासकीय जाँच के आदेश

जबलपुर – जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जबलपुर के तिलवारा थानांतर्गत ITC की निर्माणाधीन होटल में कल शनिवार को हुई गैस पाइप लाइन में विस्फोट और आग लगने की घटना की प्रशासकीय जाँच के आदेश दिए हैं।

कलेक्टर द्वारा बनाई गई प्रशासकीय जाँच समिति में SDO गोरखपुर, CSP गढ़ा जबलपुर और नगर निगम के अपर कमिश्नर को सदस्य बनाया गया है।

इस समिति की जांच में तकनीकी सहयोग के लिए 5 अधिकारियों का तकनीकी जांच दल भी गठित किया गया है। कलेक्टर ने जांच के बिंदु निर्धारित करते हुए प्रशासकीय जाँच समिति को एक सप्ताह में प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए है।