Afghanistan Earthquake: भूकंप से मुश्किल में अफगानिस्तान, भारत ने सहायता भेजी , 1000 फैमिली टेंट, 15 टन खाद्य सामग्री

373

Afghanistan Earthquake: भूकंप से मुश्किल में अफगानिस्तान, भारत ने सहायता भेजी , 1000 फैमिली टेंट, 15 टन खाद्य सामग्री

।अफगानिस्तान में रविवार, 31 अगस्त की देर रात आए भूकंप ने तबाही मचा दी है. पाकिस्तान सीमा के पास पूर्वी अफगानिस्तान में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर भले 6.0 रही लेकिन इससे जान-माल की बड़े पैमाने पर हानि हुई है. तालिबान सरकार के प्रवक्ता के अनुसार इस शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 800 से अधिक हो गई है, जिनमें से अधिकांश सुदूर कुनार प्रांत में हैं. इसके अलावा हजारों घायल हो गए हैं.  अब तक 800 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। ऐसे में भारत ने अफगानिस्तान को मदद भेजी है। भारत की तरफ से 1000 फैमिली टेंट और 15 टन खाद्य सामग्री भेजी गई है। वहीं, आने वाले दिनों में और ज्यादा मात्रा में राहत और बचाव सामग्री भारत की तरफ से भेजी जाएगी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते हुए लिखा, “आज अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी अमीर खान मुत्तकी से बात की। भूकंप में हुई जान-माल की हानि पर अपनी संवेदना व्यक्त की। बताया कि भारत ने आज काबुल में 1000 परिवारों के लिए तंबू पहुंचाए हैं। भारतीय मिशन द्वारा काबुल से कुनार तक 15 टन खाद्य सामग्री भी तुरंत पहुंचाई जा रही है। कल से भारत से और राहत सामग्री भेजी जाएगी। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस कठिन समय में भारत अफगानिस्तान के साथ है।”

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अफगानिस्तान में आए भूकंप में हुई जानमाल की हानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया और कहा कि भारत प्रभावित लोगों को हर संभव मानवीय सहायता और राहत प्रदान करने के लिए तैयार है। तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में आए भूकंप में कम से कम 800 लोग मारे गए हैं, 1,300 घायल हुए हैं और कई गांव तबाह हो गए हैं। रविवार देर रात 6.0 तीव्रता का भूकंप पड़ोसी नंगहार प्रांत के जलालाबाद शहर के पास कुनार प्रांत के कई कस्बों में आया। मोदी ने एक्स पर लिखा, “अफगानिस्तान में आए भूकंप में हुई जानमाल की हानि से गहरा दुख हुआ है। इस कठिन घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं, और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत प्रभावित लोगों को हर संभव मानवीय सहायता और राहत प्रदान करने के लिए तैयार है।”

Big Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भीषण भूकंप, 250 लोगों की मौत,सेकड़ों घायल,6.0 तीव्रता का भूकंप दिल्ली तक झटके !