PHQ में ई-फाइलिंग के बाद अब जिला पुलिस को पेपर लैस करने की तैयारी

234
डेड लाइन निकली, नहीं हुआ e-Office PHQ, अभी 15 दिन और लगेंगे

PHQ में ई-फाइलिंग के बाद अब जिला पुलिस को पेपर लैस करने की तैयारी

भोपाल: पुलिस मुख्यालय को पूरी तरह से पेपर लैस करने की तेजी से चल रही तैयारियों के बीच अब जिला पुलिस को भी पेपर लैस करने का काम तेज कर दिया गया है।

इस संबंध में DGP कैलाश मकवाना ने सभी पुलिस जिलों और विभिन्न इकाईयों को निर्देशित किया है। हालांकि जिलों में कई तरह की व्यवहारिक परेशानियों आ सकती है।

पुलिस मुख्यालय को 15 मार्च तक अपना पूरा काम ई-फाइलिंग पर करना था, लेकिन यहां पर दस्तावेज और जांच रिपोर्ट अधिक होने के कारण इस काम में समय लगा, हालांकि अब यह दावा किया जा रहा है कि अधिकांश काम ई-फाइलिंग के जरिए होने लगा है। इससे फाइलों का मूवमेंट यहां पर तेज हो गया है।

इधर DGP कैलाश मकवाना अब जिलों में भी पेपर लैस वर्किंग करवाने पर जोर दे रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने जिला पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वे अपने सभी आॅफिस वर्क की फाइलों को पेपर लैस करने की प्रक्रिया शुरू कर दें, जल्द ही जिलों में ई-फाइलिंग सिस्टम शुरू किया जाएगा। जिलों में पेपर वर्क बहुत ज्यादा होता है,ऐसे में यहां पर कई तरह की व्यवहारिक दिक्कतें आ सकती हैं। इसलिए पुलिस मुख्यालय ने इन्हें पेपर लैस की प्रक्रिया शुरू करने का कहा है, ताकि जो परेशानी आएं उनका हल निकाला जा सके। जिलों के साथ ही पुलिस की विभिन्न इकाइयों में भी ई-फाइलिंग शुरू करवाई जा रही है। यहां पर भी पेपर लैस वर्क करने पर जोर दिया जा रहा है।

DGP ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही जिला पुलिस और विभिन्न इकाई ई-फाइलिंग सिस्टम से जुड़ जाएंगी।