इंदौर और छतरपुर के बाद मंडलेश्वर के अस्पताल में चूहे की उछलकूद से हड़कंप

318

इंदौर और छतरपुर के बाद मंडलेश्वर के अस्पताल में चूहे की उछलकूद से हड़कंप

खरगोन : इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल और छतरपुर के जिला अस्पताल में चूहों की घटनाओं के बाद खरगोन जिले के मंडलेश्वर के शासकीय अस्पताल के वार्ड में बेखौफ चूहे घूमने का मामला सामने आया है।

मंडलेश्वर के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के एंटीनेटल केयर और पोस्ट नेटल केयर वार्ड में आज चूहे के उछल कूद की घटना पता चलने के बाद हड़कम्प मच गया। दरअसल एक व्यक्ति ने चूहे का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया।

मंडलेश्वर के सुनील चौहान ने बताया कि वह आज दोपहर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में भर्ती एक परिचित रोशनी पति राम की तीमारदारी के लिए गए थे। उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व उसे जुड़वा बिटिया हुई थी। उन्होंने बताया कि मंडलेश्वर की रोशनी ग्राम मोगावा में ब्याही है, और गर्भवती होने के चलते उसे मायके लाया गया था।

पेशे से फोटोग्राफर सुनील ने बताया कि वहां उन्होंने एंटीनेटल केयर और पोस्टनेटल केयर वार्ड में एक चूहे को उछल कूद करते हुए देखा। इसके बाद उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के आसपास भी चूहे देखे गए हैं।

महेश्वर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अतुल गौर ने बताया कि घटना का पता चलते ही तत्काल पूरे अस्पताल की कॉम्बिंग कराई गई। और उसे पकड़ने के लिए पिंजरे और दवा का इंतजाम किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इक्का-दुक्का चूहे ही रहे होंगे। क्योंकि दिन भर डॉक्टर, स्टाफ और नर्स राउंड पर जाते हैं, और बहुत अच्छे तरीके से अस्पताल की सफाई रखी जाती है। उन्होंने बताया कि यूं भी इंदौर की घटना के बाद ब्लॉक के समस्त हॉस्पिटल के स्टाफ सतर्क हैं।