After Leave Extension Rejection IAS Officer Joined Duty: 2000 बैच की IAS अधिकारी सुजाता कार्तिकेयन ने आज ड्यूटी ज्वाइन की 

326

After Leave Extension Rejection IAS Officer Joined Duty: 2000 बैच की IAS अधिकारी सुजाता कार्तिकेयन ने आज ड्यूटी ज्वाइन की 

 

भुवनेश्वर: बीजू जनता दल के नेता,भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2000 बैच के सेवानिवृत अधिकारी और किसी समय उड़ीसा सरकार के सबसे शक्तिशाली ब्यूरोक्रेट रहे वीके पांडियन की पत्नी सुजाता कार्तिकेयन आज अपनी ड्यूटी वापस ज्वाइन कर ली। एक दिन पहले ही मोहन माझी के नेतृत्व वाली ओडिशा सरकार ने उनके छह महीने के लिए छुट्टी विस्तार आवेदन को खारिज कर दिया था।

सुजाता कार्तिकेयन ओडिशा की मूल निवासी हैं, जबकि उनके पति तमिलनाडु से हैं। ओडिशा वित्त विभाग में विशेष सचिव सुजाता ने 2024 के आम चुनावों में बीजेडी की हार के तुरंत बाद छह महीने की छुट्टी ली थी । उन्होंने फिर से अपनी छुट्टी को छह महीने के लिए बढ़ाने के लिए आवेदन किया था। यह घटनाक्रम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके पति वीके पांडियन तत्काल मुख्यमंत्री के सबसे निकट और राज्य की नौकरशाही के निर्विवाद बॉस रहे है।

बता दे कि ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के पूर्व सचिव वीके पांडियन ने पिछले साल वीआरएस ले लिया था और ओडिशा विधानसभा चुनावों से पहले बीजू जनता दल (बीजेडी) में शामिल हो गए थे।