गौ की शव यात्रा निकाल कर, ग्रामीणों ने कराया विशाल भंडारा

604

रिपोर्ट: राजेश रजक, रायसेन

रायसेन: जिले में गौ भक्ति की अनोखी परम्परा को निभाया गया । ब्रह्चारिणी गौ की मृत्यु के बाद शव यात्रा निकाल कर समाधि बनाने का कार्य शुरू किया।
गाय को श्रद्धांजलि देकर नगर भंडारे का आयोजन कर लोगो को गौ प्रेम की अनोखी परम्परा का आगाज किया।

ग्रामीणों ने सैकड़ो कन्याओ को भोज कराकर नगर भंडारा किया गया हैं । प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को एक गौ रखने की प्रशासन शासन से मांग की ।

रायसेन जिले से गौ प्रेम की अनोखी पहल
रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील के ग्राम इमझिरी में माता की एक ब्रह्मचारिणी गाय की मृत्यु के बाद ग्रामीणों ने गाय की ढ़ोल बाजे के साथ शव यात्रा निकाली जिसमे महिला, पुरुष, बच्चे एवं बुजुर्ग शामिल थे । गाय को मिट्टी समाधि दी गई ।

ग्रामीणों ने समाधि स्थल बनाने के साथ साथ नगर एवं ग्रामीण इलाकों की कन्याओ को भोज कराकर ,नगर भंडारा करने की अनोखी पहल की गई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गाय की उम्र 18 वर्ष की थी और यह ब्रह्मचारिणी थी । अभी तक जनी नही थी ।
गाय की विशेषता थी कि आज तक किसी का गाय के द्वारा नुकसान नही किया गया था । रोज गाय 5 से 7 घर पहुँचकर भोजन लेती थी।

ग्रामीणों ने बताया कि किसी के खेत मे भी गाय ने कोई नुकसान नही किया था। खेतो की मेड़ पर चरकर बापिस आ जाती थी । ग्रामीणों ने कहा कि सरकार के द्वारा ही गायो की दुर्दशा हुई हैं। एक तो प्रधानमंत्री आवास के चलते घरों को पक्का बनाकर गायो को भगा दिया हैं जो सड़को पर मारी मारी फिर रही हैं।

सरकार से ग्रामीणों ने निवेदन किया है कि प्रधानमंत्री आवास का लाभ उन्हें ही दिया जाए जिनके पास कम से कम एक गाय हो । गाय की दुर्दशा के कारण ही संकट से जूझ रहे है लोग एवं सरकार ।

देखिए वीडियो क्या कह रहे है
स्थानीय निवासी