उज्जैन में चाइना डोर से युवती की मौत के बाद प्रशासन एक्शन मोड में, पतंग विक्रेताओं की सूची बनाई, 1 मकान गिराया

943

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट 

उज्जैन। चाइना डोर से शनिवार को एक युवती की मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे मांझे बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे, तब जिला प्रशासन जागा है।आज प्रशासन ने चाइना डोर बेचने वाले लोगों की सूची बनाकर कार्रवाई शुरू की हैं और एक मकान को जेसीबी से गिरा दिया है। अन्य पर कार्रवाई होने वाली है।

 

गौरतलब है कि चायना डोर से छात्रा नेहा आंजना की शनिवार को मौत हो गई थी। मकर संक्रांति के मौके पर होने वाली पतंगबाजी के लिए अच्छे मांझे की मांग रहती है और चाइना मांझा काफी मजबूत होता है। वह आसानी से नहीं टूटता है।

इस कारण पतंग विक्रेताओं द्वारा इसे बड़ी मात्रा में मंगाया जाता है और मकर संक्रांति पर इसकी खूब बिक्री होती है जबकि यह मांझा प्रतिबंधित भी है। इसी मांझे से नेहा आंजना की मौत के बाद साीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर  नाराजगी जताई थी और जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

प्रशासन ने बनाई चाइना डोर बेचने वाले पतंग विक्रेताओं की सूची

प्रशासन ने शहर के छह पतंग विक्रेताओं की सूची बनाई है जिनके द्वारा चाइना डोर बेची जा रही थी। अब उनके मकान तोड़ने का प्लान बनाया गया है। रविवार को इसकी शुरुआत तोपखाना क्षेत्र स्थित चुलबुल पतंग सेंटर से की।सुबह ही यहां प्रशासनिक अमला तीन थानों का बल लेकर पहुंच गया।दुकान का सामान खाली कराने को लेकर पुलिसकर्मियों को दुकान संचालक के परिवार से झड़प भी हुई। परिजनों का कहना था कि पूरे शहर में चायना डोर बिकी तो मकान सिर्फ उनका ही क्यों तोड़ा जा रहा है। जेसीबी के बजाय निगमकर्मियों ने बड़े हथौड़े से मकान तोड़ना शुरू किया और थोड़ी ही देर में पहली मंजिल धराशायी कर दी।

 

पुलिस-नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई

सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि अब्दुल वहाब के मकान के अवैध हिस्से को तोड़ा जा रहा है। यह कार्रवाई नगर निगम के माध्यम से की जा रही है। शुक्ला के मुताबिक अब तक जहां-जहां चायना डोर पकड़ाई, वहां-वहां कार्रवाई की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि वहां अवैध निर्माण है या नहीं। इसके बाद जयसिंहपुरा क्षेत्र के एक और पतंग विक्रेता का अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई हो सकती है। इसके अलावा चार अन्य पतंग विक्रेता भी प्रशासन और पुलिस के निशाने पर हैं।