Agar Malwa News: दिनदहाड़े व्यापारी की हत्या: तूल पकड़ता जा रहा है मामला, बाजार बंद

शव बडौद थाने के सामने रखा

561

आगर मालवा से गिरीश सक्सेना की रिपोर्ट

आगर मालवा जिले के बड़ौद में दिनदहाड़े एक व्यापारी की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।

व्यापारी की हत्या हुए करीब 24 घंटे का समय हो चुका है इसके बाद भी बडौद पुलिस की तफ्तीश में अभी तक कुछ भी हाथ ना आने से स्थानीय व्यापारियों और आम जनता में आक्रोश बड़ रहा है और अपने इसी आक्रोश को व्यक्त करने के लिए बड़ौद क्षेत्र के समस्त व्यापारियों ने आम जनता के समर्थन से आज बाजार बंद रखा और वहीं पोस्टमार्टम के बाद मृतक व्यापारी प्रवीण जैन का शव बडौद थाने के सामने डग रोड पर रखते हुए हत्या के आरोपियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग कर रहे है।

इसी बीच जिले के एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीएम राजेन्द्रसिंह रघुवंशी मामले को सम्हालने का प्रयास कर रहे है।

बता दें कि कल एक अज्ञात आरोपी ने बड़ौद के गल्ला व्यापारी प्रवीण जैन पर उस समय चाकू से हमला कर दिया था जब वे अपने गल्ले की दुकान पर बैठे हुए थे और इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए व्यापारी की बाद में इलाज के दौरान कल मौत हो गई थी।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, व्यापारी-