छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: स्थानीय BJP नेता दिग्विजय त्रिपाठी के खिलाफ अग्रवाल समाज आज सड़क पर उतरा। महिलाओं सहित दर्जनों लोगों ने SP को ज्ञापन देकर BJP नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
बीजेपी नेता पर आरोप है कि उन्होंने महिला ज्ञानू अग्रवाल की जमीन पर जबरन कब्जा किया था।
महिला के साथ मारपीट की थी। उन पर यह भी आरोप है कि बचाने गई पुलिस पर भी हमला किया था और पुलिस हेड कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ी थी।
अग्रवाल समाज BJP नेता दिग्विजय त्रिपाठी के खिलाफ सड़क पर उतर गया है जहां जमीन पर जबरन कब्जा कर महिला के साथ के साथ मारपीट का मामला बता रहे हैं। वहीं बचाने गई पुलिस पर BJP नेता ने किया हमला कर दिया जिसमें उसकी वर्दी और बेज फट गई।
देखिये वीडियो: क्या कह रही हैं, ज्ञानू अग्रवाल (शिकायतकर्ता)-
आरोप है कि ओरछा रोड थाना के ट्रांसपोर्ट नगर में जमीनी विवाद हुआ था जहां महिला ज्ञानू अग्रवाल ने भी कल की घटना में भी शिकायत करना चाही पर पुलिस ने नहीं सुनी वहीं आज अग्रवाल समाज दर्जनों महिलाओं/पुरुष सहित SP आफ़िस पहुंचे और ज्ञापन दिया।
देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, पुष्पेन्द्र साहू-
बता दें कि पुलिस पर हमला करने के मामले में BJP नेता दिग्विजय त्रिपाठी पर हरिजन एक्ट की विभिन्न धाराओं सहित FIR दर्ज हो चुकी है।