

Ahmedabad Plane Crash: राजस्थान के 11 लोगों की दर्दनाक मौत, पूरा परिवार और युवा सपने खत्म
गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर लंदन के लिए उड़ान भरते ही क्रैश हो गया।
विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 11 राजस्थान के थे। हादसे में सभी 11 की मौत हो गई, जिससे पूरे राज्य में शोक की लहर है।
बांसवाड़ा के डॉक्टर जेपी जोशी के बेटे प्रतीक, बहू डॉ कौमी और उनके तीन बच्चे- मिराया, नकुल, प्रद्युत लंदन शिफ्ट हो रहे थे, लेकिन पूरा परिवार इस हादसे का शिकार हो गया।
उदयपुर के मार्बल कारोबारी संजीव मोदी के बेटे शुभ मोदी (25) और बेटी शगुन मोदी (22) भी फ्लाइट में थे।
मावली के प्रकाश मेनारिया और वर्दी चंद, दोनों पेशे से शेफ, भी इसी विमान में सफर कर रहे थे। इन चारों की भी मौत हो गई।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी मृतकों के परिवारों से फोन पर बात कर संवेदना जताई और हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
यह हादसा न सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे देश के लिए गहरा सदमा है।