AICC : होशंगाबाद के कांग्रेस नेता को असम चुनाव की जिम्मेदारी

1040

New Delhi :होशंगाबाद के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवकांत पांडे को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने असम में होने वाले कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव (2022) के लिए असिस्टेंट प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर (APRO) नियुक्त किया गया है।

WhatsApp Image 2022 02 15 at 10.10.01 PM

पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने एक पत्र के जरिए शिवकांत पांडे को इस नियुक्ति की जानकारी दी। उन्हें सदस्यता असम में सदस्य अभियान चलाने और और इस बारे में पूरी जानकारी उन्हें तत्काल भेजने के लिए कहा गया है। पांडे से यह भी कहा गया कि निर्धारित समय के अनुसार वहां चुनाव कराने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।