Air Ambulance Service: मुख्यमंत्री ने किया Air Ambulance Service का शुभारंभ

329

Air Ambulance Service: मुख्यमंत्री ने किया Air Ambulance Service का शुभारंभ

भोपाल: मध्यप्रदेश में शनिवार को आपातकालीन Air Ambulance Service स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी शुरुआत हो गई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन में आपातकालीन Air Ambulance Service का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा, आयुष संस्थाओं तथा निजी अस्पतालों को समन्वित करते हुए प्रदेश के सभी जिला और विकासखंडों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रोडमैप विकसित किया जा रहा है साथ ही प्रत्येक जिले से एयर एंबूलेंस का संचालन भी शुरु किया जा रहा है जिससे गंभीर रोगियों को बेहतर चिकित्सा संस्थानों में उपचार के लिए हवाई सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।

WhatsApp Image 2024 03 02 at 16.11.48 1

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मानवीय पहल और विजन से प्रदेश में इस तरह की सेवा की शुरुआत हुई है। इससे सड़कों और ओद्योगिक स्थलों पर होंने वाली दुर्घटनाओं में घायलों को समय पर मदद मिल सकेगी। हृदय रोगी अथवा जहर से प्रभावित व्यक्तियों को अब अच्छे चिकित्सा संस्थानों में पहुंचाकर समय पर इलाज देकर उनकी जान बचाई जा सकेगी। एयर एंबूलेंस सेवा में हृदय रोग, श्वास तंत्रिका संबंधी बीमारियों, नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य समस्याओं, उच्च जोखिम वाले गर्भधारण तथा आपदाओं की स्थिति को संभालने के लिए प्रशिक्षित एवं सुसज्जित टीम मौजूद रहेगी। अस्पताल द्वारा मरीज की गंभीरता की जांच के उपरांत एयर एंबूलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।