Air Connectivity in Every District: धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटन स्थलों की एयर कनेक्टिविटी, 6 IAS अफसर बनाएंगे रणनीति

180

Air Connectivity in Every District: धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटन स्थलों की एयर कनेक्टिविटी, 6 IAS अफसर बनाएंगे रणनीति

भोपाल:आने वाले समय में प्रदेश के सभी 55 जिला मुख्यालयों, प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ेगी प्रदेश के हर जरुरतमंद नागरिक को एयर एंबूलेंस और पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का लाभ मिल सके इसकी भी रणनीति तैयार की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छह आईएएस अफसरों को जिम्मेदारी सौपी है।

पर्यटन विभाग और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के प्रमुख सचिव ई रमेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा, विमानन विभाग के प्रमुख सचिव संदीप यादव को यह जिम्मेदारी सौपी गई है। ये सभी मिलकर प्रदेश के सभी जिलों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए सभी जिलों में हवाई पट्टियों के निर्माण की समीक्षा करेंगे। अन्य विभागों से समन्वय कर ये सभी प्रदेश में संचालित हो रही विमानन गतिविधियों एयर एंबूलेंस, पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का लाभ सभी नागरिकों को किस तरह मिलना सुनिश्चित किया जाए इसकी रणनीति तैयार करेंगे।

प्रदेश में सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, सांस्कृतिक स्थलों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने की रणनीति तैयार करेंगे और इसके लिए रोडमैप भी बनाएंगे कि कब तक किस जरह को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ दिया गाएजा। इसके लिए ये आईएएस अधिकारी अन्य विभागों के अधिकारियों से समन्वय भी स्थापित करेंगे और हर सप्ताह होंने वाली प्रगति से मुख्यमंत्री सचिवालय, मुख्य सचिव के कार्यालय को अवगत कराएंगे। ये पूरा रोडमैप देंगे कि कब तक प्रदेश के सभी जिले एयर कनेक्टिविटी से जुड़ जाएंगे। वहीं प्रदेश में शुरु की गई एयर एबूलेंस सेवा और पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा से धार्मिक स्थलों तक पहुंचने के लिए इन्हें कितनी बार उड़ान सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके खर्च, इसकी देखरेख, इनकी मरम्मत और अन्य इंतजाम, इसके उपयोग के लिए नागरिकों से लिए जाने वाले शुल्क और अन्य विषयों को तय करेंगे।