एयर इंडिया ने आज 8 फ्लाइट्स रद्द की,4 इंटरनेशनल और 4 डोमेस्टिक

329

एयर इंडिया ने आज 8 फ्लाइट्स रद्द की,4 इंटरनेशनल और 4 डोमेस्टिक

 

नई दिल्ली: एयर इंडिया ने आज 8 फ्लाइट्स रद्द की हैं—4 इंटरनेशनल (AI906 दुबई-चेन्नई, AI308 दिल्ली-मेलबर्न, AI309 मेलबर्न-दिल्ली, AI2204 दुबई-हैदराबाद) और 4 डोमेस्टिक (AI874 पुणे-दिल्ली, AI456 अहमदाबाद-दिल्ली, AI2872 हैदराबाद-मुंबई, AI571 चेन्नई-मुंबई)।

ये कदम अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद सुरक्षा जांच और मेंटेनेंस के चलते उठाया गया है।

एयर इंडिया ने 15% इंटरनेशनल उड़ानें जुलाई के मध्य तक घटा दी हैं, और 6 दिनों में 83 फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं।

यात्रियों को फुल रिफंड या फ्री री-शेड्यूलिंग दी जा रही है- कृपया अपनी फ्लाइट स्टेटस एयर इंडिया की वेबसाइट या ऐप पर जरूर चेक करें।