
Air India Plane Crash: विजय रुपाणी लंदन में अपनी पत्नी अंजलि को वापस लाने इस फ्लाइट से जा रहे थे, जानिए अपडेट
Air India Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जाते हुए आज जिस फ्लाइट का क्रैश हुआ, उसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे लंदन में अपनी पत्नी अंजलि को वापस लाने इस फ्लाइट से लंदन जा रहे थे।
उनका नाम पैसेंजर लिस्ट में 12वें नंबर पर सीट नंबर 2D कन्फर्म हुआ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह लंदन में अपनी पत्नी अंजलि को वापस लाने के लिए इस फ्लाइट से जा रहे थे।
हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, लेकिन फिलहाल उनकी स्थिति को लेकर कोई नई मेडिकल अपडेट नहीं आई है।
उनके घर और राजकोट स्थित आवास के बाहर समर्थकों और नेताओं की भीड़ जुटी हुई है।
दुर्घटना स्थल पर राहत-बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है।
गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। NDRF की टीमें मौके पर हैं।
(यह फोटो ऐसा माना जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का है जिसमें विजय रुपाणी यात्रा कर रहे थे।
माना जा सकता है कि यह फोटो उनके आगे बैठी महिला ने विमान में बैठने के बाद और उड़ने से पहले लेकर अपने किसी परिवार जन या मित्र को फॉरवर्ड कर दिया था जो अब वायरल हो रहा है।
मीडियावाला इस फोटो की इसी विमान के होने की पुष्टि नहीं करते हैं।)





