Air Quality: भोपाल में अब 4 स्थानों पर जांची जाएगी एयर क्वालिटी,1.30 करोड़ की लागत से गोविंदपुरा में भी लगेगा मॉनिटरिंग सिस्टम

91

Air Quality: भोपाल में अब 4 स्थानों पर जांची जाएगी एयर क्वालिटी,1.30 करोड़ की लागत से गोविंदपुरा में भी लगेगा मॉनिटरिंग सिस्टम

भोपाल:राजधानी के गोविंदपुरा इलाके में भी हवा की गुणवत्ता जांची जाएगी। यहां मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कंटीन्युअस एमबीएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस काम में करीब 1.30 करोड़ रुपए की राशि खर्च होने का अनुमान हैं। इसके बाद अब शहर में 4 क्षेत्रों की एयर क्वालिटी की लाइव मॉनिटरिंग हो सकेगी। इस सिस्टम के लग जाने से पिपलानी, मिनाल और रायसेन रोड एरिया कवर होगा। इससे पहले भोपाल में टीटी नगर, पर्यावरण परिसर और कोहेफिजा में यह सिस्टम इन्स्टॉल हैं। चौथा सिस्टम लगने के बाद भोपाल प्रदेश का पहला शहर बन जाएगा, जहां 4 लाइव मॉनिटरिंग सिस्टम हैं।

मध्य प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों की माने तो इंडस्ट्रियल एरिया होने की वजह से गोविंदपुरा में कंटीन्युअस एमबीएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम की आवश्यकता है। हालांकि, अभी कोई जगह चिन्हित नहीं की गई है, लेकिन इस संबंध में लगातार सर्वे का काम जारी है। संभवत: जेके रोड या भेल के गेट नंबर एक के आसापास इसे लगाया जा सकता है।

इन इलाकों में भी लगेंगे लाइव एयर क्वालिटी सिस्टम

मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आने वाले समय में बैरागढ़, गोविंदपुरा, कोलार, नर्मदापुरम् रोड और हमीदिया रोड पर भी यह सिस्टम लगाने की कार्ययोजना है। इससे पूरे शहर के प्रदूषण की स्थिति साफ हो सकेगी। इस मामले में एमपीपीसीबी के रीजनल मैनेजर ब्रजेश शर्मा का कहना है कि हमारी लगातार यह कोशिश है कि शहर में जहां भी मैनुअली रीडिंग की जा रही है, वहां पर कंटीन्युअस एमबीएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम इंस्टॉल किए जाएं।अभी हमारा प्रयास गोविंदपुरा इलाके के लिए चल रहा है।