Air Turbulence : तूफान में फंसे स्पाइसजेट विमान के अंदर उस वक़्त क्या हुआ!

638

Durgapur : स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर फ्लाइट रविवार को एक बड़े एयर टर्ब्यूलेंस में फंस गई थी। इस दौरान कुछ यात्रियों को चोटें आई। लेकिन, विमान सुरक्षित तरीके से दुर्गापुर में लैंड कर गया। एक यात्री ने अंदर का वीडियो बनाकर वायरल किया, जिसमें यात्रियों की घबराहट और अस्त व्यस्त हालात दिखाई दे रहे हैं।

स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर फ्लाइट को लैंडिंग के समय एयर टर्ब्यूलेंस (वायुमंडलीय विक्षोभ) की वजह से काफी असामान्य स्थिति का सामना करना पड़ा। इस दौरान फ्लाइट में सवार करीब 17 लोगों को चोटें आईं। इसमें 14 यात्री और तीन केबिन क्रू के सदस्य थे। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर हवाई अड्डे पर विमान की लैंडिंग से ठीक पहले ये सबकुछ हुआ।

इस घटना के बाद अब विमान के अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं। किसी यात्री द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसमें नजर आता है कि किस तरह एयर टर्ब्यूलेंस की वजह से विमान के अंदर सारी चीजें अस्त-व्यस्त हो गईं थी। वीडियो में दिखता है कि कई सामान फ्लोर पर गिरे हुए हैं। साथ ही सीट के ऊपर लगा ऑक्सीजन मास्क भी लटका हुआ है।

इस घटना में कुछ यात्रियों को सिर पर भी चोटें आई और उन्हें टांके लगवाने पड़े। एक यात्री ने रीढ़ की हड्डी में चोट की भी शिकायत की। स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता के अनुसार विमान के उतरने के ठीक बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और मेडिकल व्यवस्था उपलब्ध कराई गई।

प्रवक्ता ने बताया कि एक मई को स्पाइसजेट का बोइंग बी737 विमान मुंबई से दुर्गापुर की उड़ान एसजी-945 संचालित करने के दौरान हवाईअड्डे पर उतर रहा था, तभी उसे समय गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा, जिसके चलते दुर्भाग्यवश कुछ यात्रियों को चोटें आई।

एक यात्री ने अपने सिर पर लगी पट्टी दिखाते हुए कहा कि तीन बड़े झटके लगे थे। उसने कहा कि कार में लगने वाले आम झटकों से ये कहीं अधिक था। प्रवक्ता ने बताया कि विमान के दुर्गापुर में उतरने पर तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई।

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि वे नियामक जांच के लिए टीमें नियुक्त कर रहे हैं। निदेशक (एयर security) एचएन मिश्रा घटना की जांच करेंगे। घायलों की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।