सड़क पर निकला ‘हवाई जहाज’, पुल के नीचे अचानक फंसा, देखिये वीडियो

1482

सड़क पर निकला ‘हवाई जहाज’, पुल के नीचे अचानक फंसा, देखिये वीडियो

मोतिहारी के एनएच-27 पर स्थित पिपराकोठी चौक पर एक हवाई जहाज ओवर ब्रिज के नीचे फंस गया.बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में सुबह करीब 9 बजे अचानक हड़कंप मच गया। जब एक स्क्रैप विमान मोतिहारी के पिपराकोठी चौक के पास ओवरब्रिज के नीचे फंस गया। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जाम लग गया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि वाहन के चालक ने वाहन पर ले जाए जा रहे सामान की ऊंचाई के मुकाबले ओवरब्रिज के नीचे की ऊंचाई को गलत तरीके से देखा। जिसके कारण विमान ओवरब्रिज के नीचे फंस गया। पिपराकोठी के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मनोज कुमार सिंह ने इस घटना को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि विमान ले जा रही लॉरी को सुरक्षित निकाल लिया गया और वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

मोतिहारी के पिपराकोठी चौक पर एक हवाई जहाज ब्रिज के नीचे फंसा, मची अफरा-तफरी...

मुंबई से असम ले जाया जा रहा था स्क्रैप विमान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्क्रैप विमान को लॉरी में लादकर मुंबई से असम ले जाया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान एक घंटे से अधिक समय तक पुल के नीचे फंसा रहा, जिससे एनएच-27 पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें राजमार्ग की एक लेन पूरी तरह से वाहनों से भरी हुई दिखाई दे रही है।

 

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लॉरी के टायरों की हवा निकालकर वाहन को निकाला गया। इसी तरह की एक घटना पिछले साल नवंबर में हुई थी। जब आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में कोरीसापाडु के पास एक सड़क के अंडरपास पर एक हवाई जहाज का ढांचा टकरा गया था, जब विमान कोच्चि से हैदराबाद जा रहा था।