एयरटेल पेमेंट बैंक के क्यूआर कोड और साउंड बॉक्स सेंटर का शुभारंभ!

329

एयरटेल पेमेंट बैंक के क्यूआर कोड और साउंड बॉक्स सेंटर का शुभारंभ!

पेमेंट बैंक नए जमाने की डिजिटल बैंक हैं। अकाउंट खोलकर देश के हर कोने में रुपए भेज सकते है: कुमावत

Jaora : तहसील मुख्यालय के रतलामी गेट जुना कबाड़ा कॉर्नर स्थित स्मार्ट सोल्यूशन पर एयरटेल पेमेंट बैंक के क्यूआर कोड साउंड बॉक्स सेंटर का उद्घाटन सोमवार को कमलेश कुमावत जोनल मैनेजर एयरटेल पेमेंट बैंक, प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय चौधरी तथा आशीष शिकारी जोनल टेरेटरी मैनेजर, एयरटेल पेमेंट बैंक राजेश मकवाना की मौजूदगी में फीता काटकर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कंपनी के जोनल मैनेजर कुमावत ने बताया कि एयरटेल पेमेंट बैंक आज के नए जमाने की डिजिटल बैंक हैं। उन्होंने कहा कि हमारे यहां अकाउंट खोलकर देश के किसी भी, कहीं भी गांव से लेकर शहर एवं चौक, चौराहों पर हमारे एयरटेल पेमेंट स्टोर के माध्यम से आप अपना रुपया जमा, निकासी के अलावा, अपनों के पास रुपया भेज एवं मंगा सकते हैं।

WhatsApp Image 2025 07 15 at 19.02.24 1

इस अवसर पर क्यूआर कोड साउंड बॉक्स का वितरण भी किया गया तथा कस्टमर को अकाउंट खोलने के साथ पासबुक और एटीएम कार्ड की सुविधा भी दी जा रही हैं। कार्यक्रम में अतिथियों को स्टोर के प्रोपराइटर मोहम्मद यूसुफ ने माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नाहरू मोहम्मद, मोहम्मद भाषी, बंशीलाल पोरवाल, दीपक सोनी, अब्दुल अजीज चक्की, मोहम्मद फैजान आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहें!