Aishwarya Rai Abhishek Bachchan:बच्चन फैमिली के साथ नहीं रह रहीं ऐश्वर्या, जानें अभिषेक से तलाक पर करीबी ने क्या कहा

1856

बच्चन फैमिली के साथ नहीं रह रहीं ऐश्वर्या, जानें अभिषेक से तलाक पर करीबी ने क्या कहा

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लेकर पिछले कुछ दिनों से खबरों का बाजार गर्म है। इन दोनों के अलगाव को लेकर कई तरह की रूमर्स हर तरफ फैली हुई हैं।

कभी अभिषेक और ऐश्वर्या के अलग होने की खबर आई हैं तो कभी ऐसा कहा जाता है कि अमिताभ ने अपने बहु को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है। इसी बीच अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है जो फैंस के होश उड़ा देगा। अब टाइम्स नाउ की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक, बच्चन फैमिली के किसी करीबी ने ऐश्वर्या के बच्चन परिवार से दूरी बनाने की खबर को कन्फर्म कर दिया है।

श्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच तनाव की खबरें कुछ समय से सुर्खियों में हैं। द आर्चीज की स्क्रीनिंग ऐश्वर्या-अभिषेक को साथ देखकर फैन्स को लगा था कि शायद सब ठीक है। अब बच्चन फैमिली के करीबी सोर्स से जो खबरें आ रही हैं, वो अच्छी नहीं हैं।

सोर्स का कहना है कि उनके बीच कई सालों से दिक्कत चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या बच्चन फैमिली के साथ नहीं रह रहीं।

भगवान सांवरिया सेठ के भंडार से निकले 17 करोड़ 19 लाख 31 हजार 8 सौ रुपए की राशि! 

‘द आर्चीज़’ की सफलता के बाद ‘खो गए हम कहां’ का ट्रेलर रिलीज

यहां से तेज हुए चर्चे

अभिषेक बच्चन बीते दिनों एक इवेंट में दिखाई दिए तो उनके हाथों में वेडिंग रिंग नहीं थी। इससे पहले उन्हें कभी ऐसे नहीं देखा गया। उनके ये फुटेज भी तब सामने आए जब पहले से ही उनके और ऐश्वर्या के बीच दूरी बढ़ने की खबरें चल रही थीं। Timesnownews.com की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चन परिवार के एक करीबी सोर्स ने बताया है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के परिवार के बीच सब ठीक नहीं है।

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan
Aishwarya Rai Abhishek Bachchan

बच्ची के लिए साथ हैं ऐश-अभि
सोर्स ने बताया, बच्ची के लिए अभिषेक और ऐश्वर्या आज भी साथ हैं। उनके बीच कई साल से दिक्कतें हैं। अब मामला आगे बढ़ चुका है। चर्चा है कि ऐश्वर्या बच्चन रेजिडेंस भी छोड़ चुकी हैं। वह अपना वक्त अपनी मां और बच्चन रेजिडेंस में अपनी बेटी के बीच बांटती हैं। वहां वह अपने ससुराल वालों से एकदम अलग रहती हैं।

Aaradhya

बीच में फंसे अभिषेक
कई सोर्सेज के मुताबिक, ऐश्वर्या राय और उनकी सास जया बच्चन के बीच कुछ सालों से बातचीत बंद है। दोनों एक-दूसरे को एकदम इग्नोर कर देती हैं। सास-बहू के झगड़े में अपने परिवार के प्रति ईमानदारी औऱ बीवी- बच्ची के प्रति जिम्मेदारी के बीच फंस गए हैं।

56682 aradhya

क्या होगा तलाक?
ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच भविष्य में तलाक नहीं होगा क्योंकि बच्चन फैमिली हाई-प्रोफाइल है। साथ ही ऐश्वर्या भी बड़ी हस्ती हैं और इस तरह के स्कैंडल्स नहीं झेल पाएंगी। हालांकि बच्चन परिवार से ऐश्वर्या का बढ़ती दूरी से परिवार और करीबी परेशान हैं।