Akhand Bhandara : 13 साल से लगातार चल रहा भंडारा, रिकॉर्ड में दर्ज

16 लाख भक्त ले चुके भोजन प्रसादी

2142

Indore : महू शहर में आयोजित होने वाला शाही भंडारा गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा चुका है। प्रदेश में यह पहला ऐसा स्थान है, जहां 13 सालों से लगातार अटूट लंगर होता है। लंगर भी ऐसा कि 24 घंटे लोग आते हैं।

आयोजन समिति के जुड़े सदस्यों की सेवा का प्रतिफल है, कि अब तक 16 लाख भक्तों ने प्रसादी का लुत्फ उठाया। लेकिन, अब 5 अक्टूबर से 8 घंटे भोजन प्रसादी मिला करेगी। इसमें भक्त 6 राज्यों के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।

भंडारे की विशेषता है कि इसका महू ही नहीं, आसपास के शहरों में भी बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार भंडारा पांच दिन का होगा, जो 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें छह राज्यों के प्रसिद्ध व्यंजनों का लाभ भक्त उठा सकेंगे। महू स्थित बिच्छू दास के बगीचे पर साईं भक्तों के लिए यह भंडारा दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।

भंडारा समिति के प्रमुख सांईराम कसेरा एवं गोविंद शर्मा ने बताया कि वर्ष 2009 से यह भंडारा साईं बाबा के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में शुरू हुआ था। इसमें हर वर्ष एक-एक घंटे की वृद्धि की गई। 5 अक्टूबर से प्रतिदिन दोपहर 2 से रात 10 बजे तक प्रसादी वितरण किया जाएगा।

गंभीर नदी के किनारे स्थित खड़े हनुमान मंदिर के समीप बगीचे पर साईं बाबा की अखंड धूनी भी प्रज्वलित है। इस ऐतिहासिक स्थल को समतल बनाकर भारतीय पद्धति से भोजन कराने की व्यवस्था की गई है। संजय कसेरा, गोपाल मित्तल, सतीश बंसल, नीलेश भूतड़ा तथा महू जनपद पंचायत अध्यक्ष सरदार मालवीय की समिति बनाई गई है, जो वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में भंडारे की व्यवस्थाएं संभालेगी।

यह रहेगा मीनू

भंडारे की विशेषता यह होगी कि यहां प्रतिदिन मक्का, ज्वार, गेहूं, बाजरे की तंदूरी रोटी, पूड़ी, पुलाव, नमकीन एवं मिठाइयों का भी समावेश रहेगा। भक्तों को मराठी, राजस्थानी, दक्षिण भारतीय, मालवी, गुजराती और पंजाबी व्यंजन भी परोसे जाएंगे। हर दिन अलग-अलग भोजन प्रसादी का जायजा साईं भक्तों को मिलेगा।

250 सदस्य करते हैं श्रमदान

भंडारे में 250 सदस्य श्रमदान करते हैं। प्रसादी के लिए सामाजिक संस्थान अनाज उपलब्ध कराती है। 40 व्यावसायिक गैस सिलेंडर के साथ तीन भट्टियों पर भोजन तैयार किया जाता है। कोरोना संक्रमण के पहले 24 घंटे भंडारा चलता था। अब इसका समय 8 घंटे निर्धारित कर दिया है।