Akhilesh Yadav ने कहा कार्यकर्ता EVM और DM दोनों से सावधान रहें

686

Lucknow: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष Akhilesh Yadav के दिमाग़ में अभी भी EVM को लेकर संशय बरकरार है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने EVM को लेकर सावधान रहने के लिए कहा है.

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टियों ने उम्मीदवारों का भी ऐलान करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने EVM से सावधान रहने के लिए कहा है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को सबसे बड़ा चुनाव बताते हुए Akhilesh Yadav ने कहा कि EVM से सावधान रहें. इसके अलावा, जिले के DM को लेकर भी सावधान रहें और चुनाव की पूरी तैयारी करें. Akhilesh Yadav ने आरोप लगाया कि EVM और DM बिहार चुनाव में ईमानदार नहीं थे, जिसका जवाब उन्हें बंगाल चुनाव के नतीजों में मिल गया.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथों पर बीजेपी की बुरी नजर है. यह लोकतंत्र बचाने के लिए सपा कार्यकर्ताओं की परीक्षा का समय है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से बिना समय बर्बाद किए अपने-अपने क्षेत्रों में खुद को समर्पित करने को कहा. Akhilesh Yadav ने कहा कि इस कार्य में कोई झिझक न हो और यह तय करें कि बूथ पर किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न करने पाए.

पार्टी कार्यकर्ताओं से Akhilesh Yadav ने कहा कि वह यह न भूलें की ऐसा अवसर फिर दोबारा नहीं आने वाला है. एक दिन पहले ही Akhilesh Yadav ने यूपी में हुए जिला पंचायत के चुनावों में गुंडागर्दी होने का आरोप लगाया था.

Akhilesh Yadav ने कहा था कि राज्य में लूटपाट इस तरह बढ़ गई है कि बीजेपी नेता भी सुरक्षित नहीं हैं, उनके घरों में भी डकैतियां पड़ रही हैं. उनकी जमीनें हड़पी जा रही हैं. Akhilesh Yadav ने कहा था कि बीजेपी ने मां गंगा को धोखा दिया है. बीजेपी के आने से देश में नदियां और प्रदूषित हो गई हैं.