संगठन की तर्ज पर सरकार ने तय किए मोदी के जन्मदिन पर 21 दिन के कार्यक्रम

531

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश भाजपा संगठन की तरह राज्य सरकार भी 21 दिन तक लगातार कार्यक्रम करेगी। इन दौरान रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े अभियान संचालित कर शिवराज सरकार पीएम मोदी के 20 साल के निरंतर देश सेवा कार्यकाल पर कार्यक्रम करेगी। इन कार्यक्रमों की शुरुआत शुक्रवार को पौधरोपण और वैक्सीनेशन से हुई है। प्रदेश भर में आज स्कूली छात्र पौधरोपण कर रहे हैं और जिलों में कलेक्टर सात दिन में 71 लाख वैक्सीन लगवाने के टारगेट में जुट गए हैं।

किसानों, नगरीय क्षेत्रों में विकास की कार्ययोजना

जनकल्याण और सुराज अभियान के दौरान 21 सितंबर को आंगनबाड़ियों, पोषण वाटिकाओं का लोकार्पण, कुपोषित से सामान्य श्रेणी में बच्चों की माताओं को पोषण अधिकार, सूचना पत्र का वितरण, मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को राशि वितरण, लाड़ली लक्ष्मी योजना में छात्रवृत्ति वितरण किया जाएगा। 22 सितम्बर को नगरीय विकास के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और 23 सितम्बर को बीज ग्रामों का शुभारंभ, किसान उत्पादक संगठनों का गठन, कृषि अधोसंरचना निधि के अंतर्गत राशि वितरण, मिनी किट वितरण किया जाएगा। 24 सितम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भूमिपूजन किया जाएगा।

इनका भी भूमिपूजन और लोकार्पण

अभियान में 27 सितम्बर को विद्युत उपकेन्द्रों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण, संबल योजना के हितग्राहियों को राशि वितरण, 28 सितम्बर को बालिका छात्रावासों, विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षों का भूमिपूजन, विद्यालय भवनों का लोकार्पण, 29 सितम्बर को महिला स्वसहायता समूहों का क्रेडिट लिंकेज, 30 सितम्बर को उद्योगों को भूमि आवंटन के लिए आशय पत्र (लेटर ऑफ इन्टेंट) जारी करना, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों को भूमि आवंटन के लिए प्राशय पत्र (लेटर ऑफ इन्टेंट) जारी करने का कार्यक्रम होगा।

एक अक्टूबर को पीएम आवास में होगा गृह प्रवेश

सरकार द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों में गृह प्रवेश, पंचायत भवनों का भूमि पूजन, 4 अक्टूबर को जल जीवन मिशन के अंतर्गत योजनाओं का भूमि पूजन, 6 अक्टूबर को स्वामित्व योजना के अंतर्गत आबादी भूमि के अधिकार पत्रों का वितरण और 7 अक्टूबर को कोविड बाल सेवा योजना के नए प्रकरणों को स्वीकृति एवं राशि वितरण, कोविड बाल सेवा योजना से लाभान्वित बच्चों से भेंट, कोविड अनुकम्पा नियुक्ति योजना में नियुक्ति पत्र वितरण, अन्न उत्सव के सभी पात्र हितग्राहियों को राशन वितरण, जनकल्याण तथा सुराज के लिए सीएम जनसेवा तथ मोबाइल आधारित सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।