
Akhilesh Yadav’s Allegations on IAS Avneesh Awasthi: अखिलेश ने कहा- “मेरी छवि खराब करने के लिए टोंटी चोरी की खबर चलवाई गई”
लखनऊ। सपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल ही में एक IAS अधिकारी अवनीश अवस्थी पर अपनी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि टोंटी चोरी की जो खबर प्रकाशित हुई, वह अवनीश अवस्थी द्वारा ही फैलवाई गई थी। अखिलेश यादव ने कड़ा रवैया दिखाते हुए कहा कि वह इस IAS अधिकारी को कभी माफ नहीं करेंगे।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब टोंटी चोरी की घटना की खबर जोर-शोर से फैलवाई गई, जिससे अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। उन्होंने इस पूरी साजिश को एक सुनियोजित प्रयास बताया है, जो उनके खिलाफ की गई एक चाल थी।
मेरी छवि खराब करने के लिए टोंटी चोरी की खबर IAS अवनीश अवस्थी ने चलवाई थी,
उस IAS को मैं कभी माफ नहीं करूंगा,
– अखिलेश यादव 🔥 pic.twitter.com/XNIWFTuPcx
— Akshay Yadav (@Akshay_Yadav22) September 5, 2025
अखिलेश यादव के गहरी नाराजगी जताने से साफ होता है कि मामला प्रशासनिक सत्ताधारियों और राजनीतिक दबावों से जुड़ा हुआ है।
हालांकि अभी तक इस घटना की जांच और आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यादव ने इस मुद्दे को लेकर x पोस्ट के माध्यम से अपनी स्पष्ट नाराजगी व्यक्त की है।
यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।





