
अलगु वर्सिनी वी.एस.ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव नियुक्त
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में तेलंगाना के डर की 2012 बैच की IAS अधिकारी अलगु वर्सिनी वी.एस.को चार वर्षों की अवधि के लिए ग्रामीण विकास विभाग, नई दिल्ली में उप सचिव नियुक्त किया गया है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, उनकी नियुक्ति केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत की गई है और उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगी।
उन्हें तत्काल अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों से मुक्त होकर नई केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। वर्सिनी वर्तमान में तेलंगाना समाज कल्याण आवासीय शैक्षणिक संस्थान सोसाइटी (TSWREIS) की सचिव के रूप में कार्यरत हैं।





