आलिया ने बुधवार को बेबी शॉवर रखा.गोदभराई की इस रस्म में शामिल होने के लिए कई सितारों समेत करीबी दोस्त भी पहुंचे

817

b8c5174b13fc7e8613ab91c05b6458e861b75d3b2a4cf20716991401751cbdbaकपूर और भट्ट खानदान में एक नन्हें मेहमान की एंट्री बहुत जल्द होनेवाली है। आलिया भट्ट जल्द ही मां बनने वाली हैं और अब उनकी मां सोनी राजदान और सासु मां नीतू कपूर उनके लिए ग्रैंड बेबी शावर पार्टी रखने वाली हैं। एक तरफ जहां आलिया अपनी प्रफेशनल लाइफ को लेकर तेज रफ्तार में हैं वहीं प्रफेशनल लाइफ के साथ भी पूरी रह बैलेंस बनाकर तेजी से आगे बढ़ती नजर आ रही हैं। इस साल आलिया की तीन फिल्में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘डार्लिंग्स’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज़ हुई और दूसरी तरफ उन्होंने इसी साल अपने बचपन के क्रश और लव रहे रणबीर कपूर से शादी रचाई और अब इसी साल वह मां भी बनने जा रही हैं.

maxresdefault

आलिया ने बुधवार को बेबी शॉवर रखा है. बेबी शॉवर के दौरान आलिया के घर सितारों का जमावड़ा दिख रहा है. आलिया भी प्रेग्नेंसी के ग्लो के साथ खूबसूरत लग रही हैं. बेबी शॉवर में रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर पहुंची हैं.

alia bhatt baby shower

 

बता दें कि आलिया का बेबी शॉवर उनके घर पर आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में सितारों की महफिल जमना शुरू हो गई है. इसकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं. रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर भी बेबी शॉवर के कार्यक्रम में पहुंच गईं हैं. गोदभराई की इस रस्म में शामिल होने के लिए कई सितारों समेत करीबी दोस्त भी पहुंचे हैं. नीतू कपूर के साथ बहन रिद्धिमा कपूर साहनी, दादी नीला देवी और आलिया की बहन शाहीन भट्ट ट्रेडिशनल लुक में आलिया के घर पहुंची हैं. हालांकि अभी तक रणबीर कपूर फोटो में दिखाई नहीं दिए.

आलिया ने बचपन के दोस्तों को किया था इन्वाइट

इससे पहले गोद भराई की इस रस्म के लिए गेस्ट की सूची भी सामने आई थी. जिसमें बताया गया था कि आलिया ने शाहीन भट्ट, रणबीर की बहनें करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, आकांक्षा रंजन सिंह, नव्या नंदा, श्वेता बच्चन, आरती शेट्टी समेत अपने कुछ बचपन के दोस्तों को इनवाइट किया था. अब सितारों की महफिल सजना शुरू हो चुकी है. जल्द ही इसकी नई फोटोज भी सामने आ सकती हैं.

साल 2022 आलिया के लिए रहा अहम

बता दें कि साल 2022 आलिया भट्ट के लिए काफी अहम रहा. इसी साल अप्रैल में आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से शादी की थी. साथ ही इस साल आलिया ने अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म भी दी है. आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाल किया. इसके साथ ही आलिया इस साल प्रेग्नेंट भी हो गईं. संभवतः आलिया इसी साल मां भी बन सकती हैं.