गौवंश एवं अवैध शराब परिवहन रोकने के लिए आलीराजपुर जिला प्रशासन सख्त हुआ 

363

गौवंश एवं अवैध शराब परिवहन रोकने के लिए आलीराजपुर जिला प्रशासन सख्त हुआ 

आलीराजपुर से अनिल तंवर की रिपोर्ट 

आलीराजपुर जिला गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है | गुजरात में नशाबन्दी है किन्तु आलीराजपुर के सड़क और जल मार्ग से अवैध शराब का परिवहन बदस्तूर जारी है | इस वर्ष भी जिले के पुलिस प्रशासन ने लाखों रूपए की अवैध शराब को परिवहन करते हुए जब्त की है |

इसी तरह समीपस्थ खरगोन , बड़वानी , धार आदि जिलों से गौवंश के यहाँ अवैध परिवहन के प्रकरण भी बनाए गए है | चूंकि यह जिला नर्मदा किनारे पर बसा हुआ है अत: अधिक संख्या में गौवंश का अवैध परिवहन इस नदी के जल मार्ग से महाराष्ट्र में किया जाता है |

IMG 20240625 WA0088

इसी तारतम्य में दिनांक 25.06.2024 को आलीराजपुर के जिलाधीश आलीराजपुर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश व्यापस के द्वारा गौवंश के परिवहन को रोकने हेतु जिले के नर्मदा किनारे बसे दूरस्थ ग्राम ककराना एवं आकडिया का दौरा किया गया।

उक्त् दोनों अधिकारीद्वय द्वारा स्थाानीय ग्रामवासियों, दुकानदारों एवं नाविकों की बैठक ली गई जिसमें इनके द्वारा सभी को बताया गया कि नावों के माध्यकम से किसी भी तरह का गौवंश परिवहन होने की सूचना मिलने पर सख्तय कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि सभी नाविकों का स्था नीय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्वि) एवं थाना प्रभारी द्वारा सत्याापन कर परिचय पत्र प्रदान किया जायेगा । इनके द्वारा नाविकों को निर्देश दिए गए कि वह उनके नावों का उपयोग व्य्क्तियों को लाने-ले जाने के लिए एवं माल को ढ़ोने के लिए कर सकते हैं, किन्तुो अवैध शराब एवं गौवंश आदि का परिवहन करना वर्जित हैं । इसकी सूचना मिलने पर संबंधित नाव के जप्ती की कार्यवाही के साथ – साथ नाविकों या इसके साथ जुड़े हुए लोगों पर सख्तय कार्यवाही की जाएगी।

IMG 20240625 WA0089

उपर्युक्त दोनों स्थाएनों पर एक सूचना पटल भी लगाया गया है, जिस पर सभी जिला स्तार के अधिकारियों एवं स्थाीनीय अधिकारियों के दूरभाष नम्बभर है तथा यह भी बताया गया है कि गौवंश एवं अवैध शराब परिवहन करने वालों की सूचना देने वाले का नाम गुप्तक रखा जावेगा।