Alirajpur News: लोडिंग वाहन की टक्कर से बालिका की मौत, गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर सहित वाहन को जलाया

1275
Alirajpur News

Alirajpur News: लोडिंग वाहन की टक्कर से बालिका की मौत, गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर सहित वाहन को जलाया

आलीराजपुर/चंद्रशेखर आजाद नगर से रिजवान खान की रिपोर्ट

अलीराजपुर: जिले के चंद्रशेखर आजादनगर के ग्राम छोटी पोल में शुक्रवार रात लोडिंग वाहन ने आठ साल की एक बालिका को रौंद दिया। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।

गुस्साई भीड़ ने वाहन में आग लगा दी। इससे वाहन खाक हो गया, वहीं चालक बुरी तरह झुलस गया।

उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रशेखर आजाद नगर से गुजरात के दाहोद रेफर किया गया|

Also Read: First Lunar Eclipse Of The Year Will Be Called Blood Moon: वर्ष का पहला चंद्र ग्रहण कहलायेगा ब्लड मून

लेकिन वहां पर भी चालक की स्थिति को ना संभाल पाने से वहां के चिकित्सकों द्वारा चालक को गुजरात के बड़ौदा रेफर किया गया जहां पर बीच रास्ते में ही ले जाते समय उसने भी दम तोड़ दिया।

मामले में आजादनगर पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार पिकअप वाहन ग्राम छोटी पोल के बरझर फाटक से गुजर रहा था। इस दौरान उसने आठ साल की बालिका कांजी पिता राकेश को चपेट में ले लिया। बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Also Read: Madhu Chopra: बेटी और दामाद के बीच उम्र के अंतर पर अपनी चुप्पी तोड़ी

इससे गुुस्साए आसपास के लोगों ने वाहन में आग लगा दी। इससे वाहन चालक मगनसिंह पिता मानसिंह उम्र 37 हाल मुकाल ग्राम जामली जोबट बुरी तरह झुलस गया।

वाहन भी जलकर खाक हो गया।

सूचना मिलने पर आजादनगर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को शासकीय अस्पताल चंद्रशेखर आजादनगर पहुंचाया।

यहां हालत गंभीर होने पर उसे बड़ौदा रेफर कर दिया गया। जहाँ पर रास्ते में चालक ने दम तोड़ दिया।

Also Read: Special Team Of High Officials Constituted To Investigate Seoni Incident: सिवनी घटना की जांच के लिए अधिकारियों का विशेष दल 

सूचना मिलते ही एसडीओपी नीरज नामदेव भी मौके पर पहुंचे और जांच की।

आजादनगर पुलिस ने बताया मामले की जांच कर रहे हैं।

Also Read: Lokayukt Trap: 25 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रेवेन्यू इंस्पेक्टर रंगे हाथों पकड़े गए 

आरोपितों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बताया जाता है कि मगनसिंह मूल रूप से ग्राम सिंधी का रहने वाला था। गांव में विवाद के कारण वह जामली में रह रहा था। उसके परिवार में माता-पिता, तीन बच्चे व पत्नी हैं।

Also Read: Will Respond to the Petition : मुस्लिम समाज भोजशाला पर लगी याचिका का जवाब देगा