ALIRAJPUR Police: जागरूकता से कार्रवाई तक: बिना हेलमेट और तेज रफ्तार पर अब नहीं राहत

सावधान-आज से सख्त कार्रवाई

191

ALIRAJPUR Police: जागरूकता से कार्रवाई तक: बिना हेलमेट और तेज रफ्तार पर अब नहीं राहत

– राजेश जयंत

ALIRAJPUR: जनजातीय बहुल अलीराजपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता ग्राफ और हेलमेट न पहनने से होने वाली मौतें लगातार चिंता का कारण बनी हुई है। इसी पृष्ठभूमि में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह ने दो माह पहले एक अनोखा और मानवीय अभियान ‘हमे चालान नहीं, हेलमेट चाहिए’ शुरू किया था। अभियान का उद्देश्य था- चालकों को दंडित करने से पहले सुरक्षा का महत्व समझाना और हेलमेट पहनने की आदत विकसित करना। इसके तहत जिले के प्रत्येक पुलिस थाना पर हेलमेट बैंक स्थापित किए गए, जिनसे जरूरतमंद चालक यात्रा के दौरान हेलमेट ले सकते हैं और उसे वापिस जमा कर सकते हैं। लोगों ने इस पहल की खूब सराहना की।

दो माह के इस सफल प्रेरक अभियान के बाद अलीराजपुर पुलिस 25 नवंबर से सख्त चालानी कार्रवाई शुरू करने जा रही है।

▪️हेलमेट बैंक: सुरक्षा के लिए पुलिस की संवेदनशील पहल

▫️जिले के सभी थानों में बने हेलमेट बैंक से ऐसे चालक जो हेलमेट न होने पर भी किसी जरूरी काम से जाना चाहते हैं, वे बिना शुल्क हेलमेट उधार ले सकते हैं। यह व्यवस्था सिर्फ सुविधा नहीं बल्कि जीवन रक्षा की प्राथमिकता है। थाने में हेलमेट लौटाना अनिवार्य है ताकि अन्य जरूरतमंद भी इसका लाभ उठा सकें। इस मानवीय सोच ने अभियान को जिलेभर में लोकप्रिय बनाया।

IMG 20251124 WA0062

▪️दो माह की जागरूकता, अब नियमों पर कड़ाई

▫️लोगों को जागरूक करने और हेलमेट को आदत में शामिल कराने के लिए पुलिस ने दो माह तक किसी प्रकार की चालानी कार्रवाई नहीं की। नागरिकों ने भी इसे सकारात्मक रूप से लिया और कहा कि पुलिस पहले सुविधा देकर जागरूक कर रही है, न कि तुरंत दंडित कर रही है। अब इस प्रयास के बाद ट्रैफिक पुलिस चेतावनी मोड से कार्रवाई मोड में आ रही है।

IMG 20251028 WA0024

▪️सड़क हादसों के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले

▫️2025 में अब तक जिले में 455 सड़क दुर्घटनाएं सामने आई हैं। इनमें 582 लोग घायल हुए और 132 लोगों की जान गई। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि अधिकांश मौतें हेलमेट न पहनने की वजह से हुईं। इसलिए पुलिस अब सख्त कदम उठाने को मजबूर है।

▪️25 नवंबर से सख्त चालानी कार्रवाई

▫️ट्रैफिक प्रभारी सूबेदार अर्जुनसिंह वास्केल के अनुसार 25 नवंबर 2025, मंगलवार से जिले में निम्न स्थितियों पर तत्काल चालान किया जाएगा

▫️वाहन चालक और पीछे बैठा व्यक्ति – दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य

▫️तेज गति से वाहन चलाने पर चालान

▫️बिना फिटनेस वाले वाहनों पर कार्रवाई

▫️बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने पर दंडात्मक कार्रवाई

▪️लगातार नियम तोड़ने पर लाइसेंस निरस्त भी हो सकता है

▫️ट्रैफिक विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि कोई चालक बार-बार नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने सहित अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

IMG 20250914 WA0185

▪️SP का संदेश: पहले सुरक्षा, फिर कार्रवाई

▫️एसपी रघुवंश सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि हेलमेट बैंक का उद्देश्य नागरिकों को दंडित करना नहीं बल्कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। जिनके पास हेलमेट नहीं है, वे थाने के हेलमेट बैंक से यात्रा के लिए हेलमेट ले सकते हैं और बाद में उसे जमा कर सकते हैं। अलीराजपुर पुलिस का यह अभियान जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति सामूहिक जागरूकता पैदा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।