All Flights Stopped in America : सिस्टम में खराबी के चलते अमेरिका में हवाई सेवा ठप!

साइबर अटैक से इंकार, राष्ट्रपति बाइडेन ने रिपोर्ट मांगी!

435

All Flights Stopped in America : सिस्टम में खराबी के चलते अमेरिका में हवाई सेवा ठप!

New York : बुधवार को तकनीकी खराबी के चलते सभी फ्लाइट्स ठप हो गई। इसका कारण NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम में आई खराबी बताया गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 2512 फ्लाइट्स लेट हुई। 254 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। सिविल एविएशन की वेबसाइट पर इस बात की पुष्टि की। राष्ट्रपति ने इसकी रिपोर्ट मांगी। अमेरिकी इतिहास में इस तरह की यह पहली घटना है। लेकिन, साइबर अटैक से इंकार किया गया।

अमेरिकी इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी तकनीकी खराबी के बाद व्हाइट हाउस का भी बयान आया। प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन पियरे के हवाले से NBC न्यूज ने कहा ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी कुछ देर पहले प्रेसिडेंट जो बाइडेन से मिले। उन्होंने इस परेशानी के बारे में प्रेसिडेंट को जानकारी दी है। अब तक की जांच के आधार पर हम कह सकते हैं कि यह सायबर अटैक का मामला नहीं है, लेकिन प्रेसिडेंट ने इस मामले की पूरी और गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं।

फेडरल एजेंसी की एडवाइज़री 
फेडरल एविएशन एजेंसी ने एक एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा- NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम ‘फेल’ हो गया है। हम ये नहीं कह सकते कि ये कब तक ठीक होगा। हालांकि इसे जल्द ठीक करने की कोशिशें जारी हैं। करीब 400 फ्लाइट्स देरी से ऑपरेट की जा रही हैं। इनमें डोमेस्टिक और अब्रॉड के फ्लाइट्स ऑपरेशन्स शामिल हैं।     अमेरिकी समय के मुताबिक सुबह 5.31 बजे यह टेक्निकल फॉल्ट सामने आया। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि इसकी वजह क्या है। एविएशन की वेबसाइट पर कहा गया- टेक्निकल स्टाफ सिस्टम को दुरुस्त करने में जुटा है।