
All India Consumer Panchayat के ग्राहक पंचायत चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ प्रदीप जैन अध्यक्ष, यतेन्द्र तिवारी सचिव मनोनीत!
Ratlam : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में ग्राहकों को जागरूक करने व उन्हें सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्राहक पंचायत चिकित्सा प्रकोष्ठ की स्थापना की गई। प्रकोष्ठ में डॉक्टर प्रदीप कुमार जैन अध्यक्ष व यतेंद्र तिवारी को सचिव सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष और सचिव मिलकर अपनी पूरी कार्यकारिणी का शीघ्र ही गठन करेंगे। उक्त कार्यकारिणी में चिकित्सा, मेडिकल दवाइयों से जुड़े व्यापारी, पैथोलॉजिस्ट, फिजियोथैरेपिस्ट और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ का प्रतिनिधित्व होगा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के मालवा प्रांत उपाध्यक्ष अनुराग लोखंडे ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में प्रायः मरीजों के व उनके परिजनों के साथ आर्थिक शोषण की शिकायत आती रहती है। कहीं जांचों के नाम पर तो कहीं दवाइयों के नाम पर ग्राहक को ठगा जाता है ऐसी परिस्थितियों से ग्राहकों को बचाने व उन्हें उचित मार्गदर्शन देने और शहर के चिकित्सा व्यवसाय को पारदर्शिता से संचालित करने के साथ ग्राहक उपयोगी कार्य करने के उद्देश्य से इस प्रकोष्ठ का गठन किया गया। रतलाम प्रवास के दौरान शहर में आई अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय सह-सचिव श्रीमती नेहा ताई जोशी ने इस प्रकोष्ठ के गठन पर हर्ष व्यक्त किया हैं!





