अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद आयोजित करेगा, निःशुल्क दन्त परीक्षण शिविर!

255

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद आयोजित करेगा, निःशुल्क दन्त परीक्षण शिविर!

Ratlam : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् का मानव सेवा को समर्पित उपक्रम आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर व डेंटल केअर द्वारा 3 दिवसीय निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर दिनांक 29 जूलाई से 31 जुलाई को प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक आयोजित किया जा रहा हैं।

शिविर में दांत से सम्बंधित परिक्षण व इलाज परामर्श निशुल्क प्रदान किया जा सकेगा। संस्था की और से शिविर में एक्सरे की सुविधा सभी मरीजों को नि:शुल्क रहेगी।

जिसमे संस्था की चिकित्सक डॉ. सपना पाटीदार (BDS) समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, डॉ. माधुरी गुप्ता (BDS) समय दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक, डॉ. पूजा भट्ट (BDS, Cosmetic and Laser Specialist) समय शाम 4 बजे से सायं 7 बजे तक अपनी सेवाए देंगे।

शिविर में रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हैं, रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर जाए http: //atdc.rltech.in या फिर इस नंबर पर मिस कॉल करे 7838080707 व स्वयं को रजिस्टर करें!

बता दें कि आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के भारत वर्ष में 66 से अधिक सेंटर संचालित किए जा रहें हैं, आचार्य तुलसी रतलाम शहर में वर्ष 2016 से अपनी सेवा पैथोलॉजी के रूप में दे रहा हैं जिसमें मानव सेवा को न्यूनतम मूल्य पर उच्च गुणवत्ता युक्त परीक्षण बाजार मूल्य से 70% तक कम मूल्य पर खून से सम्बंधित जांचे कर रहा हैं व वर्ष 2022 में डेंटल केयर की स्थापना हुई हैं जिसके अंतर्गत दन्त रोगों से सम्बंधित सम्पूर्ण चिकित्सा उपलब्ध हैं। इस सेंटर का संचालन तेरापंथ युवक परिषद् रतलाम द्वारा सफलता पूर्वक विगत 8 वर्षों से निरंतर किया जा रहा हैं।

शिविर आयोजन का पता निम्न हैं।

आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर व डेंटल केअर रतलाम 685 मुख्य डाक घर रोड, बाल चिकित्सालय के सामने, रतलाम-457001
Contact : 07412-492828, 08982-492828