सक्रांति पर्व पर अखिल विश्व गायत्री परिवार,तीन दिवसीय 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं आयोजन करेगा
रतलाम: शहर के कालिका माता मंदिर परिसर स्थित धर्मशाला में अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्यों की एक बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें 3 दिवसीय यज्ञ को सफल बनाने की योजना बनाई।
बता दें कि अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा 12 से 15 जनवरी तक 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन शहर के राजीव गांधी सिविक सेंटर परिसर काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर के पास यज्ञ स्थल पर किया जाएगा। जिसमें शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे विद्वजनों द्वारा गायत्री यज्ञ तथा विभिन्न संस्कार संपन्न कराए जाएंगे।कार्यक्रम का शुभारंभ 12 जनवरी को दोपहर 2 बजे कालिका माता मंदिर प्रांगण से विराट कलश यात्रा आयोजित होगी,जो विभिन्न मार्गों से होते हुए महायज्ञ कार्यक्रम स्थल राजीव गांधी सिविक सेंटर पहुंचेगी।
*संयोजक ने दी जानकारी*
संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व ट्रस्टी गायत्री परिवार पातीराम शर्मा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभु राठौर ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः यज्ञ के समय विभिन्न संस्कार निशुल्क संपन्न कराए जाएंगे।इस हेतु गायत्री परिवार के सदस्यों से संपर्क करके पूर्व पंजीयन अवश्य कराएं।
*प्रतिभाओं का होगा अभिनंदन*
इस तीन दिवसीय आयोजन में नारी सम्मेलन,नारी शक्ति सम्मान, युवा सम्मेलन,युवा प्रतिभा सम्मान,सर्व धर्म सम्मेलन,समाज के अग्रजो का सम्मान,धर्म गुरुओं का सम्मान कार्यक्रम भी होंगे।
*पुस्तकों के नि:शुल्क वितरण के साथ-साथ पुस्तक मेले का भी आयोजन होगा*
वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित तीन हजार से अधिक युग साहित्य में से चयनित पुस्तकों के नि:शुल्क वितरण के साथ-साथ पुस्तक मेले का भी आयोजन किया जाएगा,साथ ही श्रीमती संगीता एवं प्रकाश प्रभु राठौड़ के परिवार द्वारा गायत्री मंत्र से अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष गंगाजल,गुरु गीता गायत्री चालीसा,श्रीमद् भागवत गीता, पूज्य गुरुदेव रचित पुस्तक सुंसान के सहचर एवं हमारी वसीयत और विरासत का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
*108 धार्मिक स्थलों के जल-रज भी रहेंगी*
कार्यक्रम स्थल पर गायत्री परिवार द्वारा संग्रहित 108 धार्मिक स्थलों के जल-रज (मिट्टी),विभिन्न नदियों के जल एवं अभिमंत्रित पूजित बाल गोपाल के दिव्य दर्शन,अनुष्ठित एवं देवपूजित दिव्य कलश विशेष रूप से दर्शनार्थ रहेंगे।इसके अतिरिक्त 24-24 हजार के 24 महापुरुक्षण साधना संपन्न होने की पूर्णाहुति की जाएगी।
*यज्ञ समिति ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की*
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गायत्री परिवार ट्रस्ट एवं गायत्री परिजनों ने धर्मप्रेमी जनता से आग्रह किया है।इस संबंध में एक बैठक का भी आयोजन रविवार को कालिका माता स्थित धर्मशाला में किया गया,जिसमें समाज के विभिन्न लोगों ने उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।