Allotment Letter of IDA Flat : ‘आईडीए’ ने पलाश अपार्टमेंट के 45 फ्लैट के आवंटन पत्र सौंपे, पाने वाले खुश!

237

Allotment Letter of IDA Flat : ‘आईडीए’ ने पलाश अपार्टमेंट के 45 फ्लैट के आवंटन पत्र सौंपे, पाने वाले खुश!

अपार्टमेंट के स्विमिंग पूल को बेहतर बनाएंगे, जिम का सामान भी लगाने का आश्वासन!

Indore : इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) द्वारा आज योजना क्रमांक 103 में निर्मित किए गए 45 फ्लेट के आवंटन पत्र जारी किए गए। इस मौके पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम प्रकाश अहिरवार ने कहा कि इस इमारत के स्विमिंग पूल को बेहतर करवाएंगे। इसके साथ ही इस इमारत के क्लब हाउस में जिम का सामान भी जल्द लगवाया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा हर सोमवार और मंगलवार को लंबित प्रकरणों के निराकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नागरिकों के द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए दिए गए आवेदन का निपटारा किया जा रहा है।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्राधिकरण की योजना क्रमांक 103 में निर्मित पलाश अपार्टमेंट में 45 फ्लैट का आवंटन पत्र जारी किया गया। जिन लोगों के द्वारा एक निश्चित कीमत पर टेंडर के माध्यम से फ्लैट प्राप्त करने के लिए आवेदन लगाया गया था, उन लोगों के नाम पर आवंटन पत्र जारी किया गया। इस आवंटन पत्र को प्राप्त करते हुए नीलम मिश्रा ने कहा कि हमने जब आवेदन किया था तब नहीं मालूम था कि हमें फ्लैट मिल जाएगा। शोभा गांधी ने कहा कि मैंने तो पहली बार ही आवेदन किया था और उसी में मुझे मेरे सपने का घर मिल गया।

WhatsApp Image 2024 09 30 at 18.29.53

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम प्रकाश अहिरवार ने आवंटन पत्र प्राप्त करने के लिए प्राधिकरण के कार्यालय में पहुंचे लोगों को आवंटन पत्र दिए। शेष लोगों के आवंटन पत्र डाक के माध्यम से उनके घर पर पहुंचने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस इमारत के स्विमिंग पूल को और बेहतर बनाया जाएगा। इस इमारत के क्लब हाउस में जिम का सामान जल्दी ही पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2 साल तक इस इमारत की देखरेख प्राधिकरण के द्वारा की जाएगी । उसके बाद में इमारत में रहने वाले लोगों को रहवासी संघ बनाकर अपनी इमारत की देखरेख करना है।