इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाजों के साथ न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी भी पहुंचे महाकाल 

क्रिकेट स्टाफ के करीब 22 लोग हुए बाबा की भस्मारती में शामिल

1565

इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाजों के साथ न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी भी पहुंचे महाकाल 

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग बाबा महाकालेश्वर के दरबार में भारतीय टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, सहित भारतीय क्रिकेट स्टाफ एवं न्यूज़ीलैंड टीम स्टाफ के लगभग 22 लोग बाबा महाकाल की दिव्य एवं अलौकिक दर्शन करने देर रात उज्जैन पहुंचे। सभी लोग सांसद अनिल फिरोजिया के साथ यहां तड़के होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए।

IMG 20230123 WA0013

उसके पश्चात बाबा महाकाल का विधिविधान से पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर बाबा महाकाल की भक्ति में लीन होकर ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए दिखाई दिए सूर्यकुमार यादव ने सांसद अनिल फिरोजीया से मंदिर की अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली।

बाबा महाकाल के मंदिर की प्रसिद्धि विश्व में फैली हुई है, श्री महाकाल माहालोक के लोकार्पण के बाद लगातार वीआईपी अतिथियों का आवागमन चल रहा है। यही कारण है कि आज इंदौर में होने वाले मैच के पहले तीन सुपर स्टार बल्लेबाज सहित बीसीसीआई एवम् न्यूज़ीलैंड टीम के सदस्यों ने आज बाबा महाकाल के शरण में आशीर्वाद लेने पहुंच गए।