आलोट विधायक मनोज चावला वाहन दुर्घटना में घायल

1268

उज्जैन। आलोट के विधायक मनोज चावला क्षेत्र का दौरा कर बड़ावदा से आलोट आ रहे थे । रास्ते मे बड़ावदा मोड़ पर एक बैंडपार्टी की गाड़ी से टकराने से विधायक की स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई । दुर्घटना में विधायक मनोज चावला को मामूली चोट आई है । पास के क्षेत्र में मौजूद विधायक महेश परमार खबर मिलते ही मोके पर पहुँचे ओर तुरंत श्री चावला को उज्जैन लेकर आये व हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज चल रहा है ।

दुर्घटना में विधायक का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । जैसे ही इस घटना की खबर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं लगी विसे ही कई कांग्रेस कार्यकर्ता आलोट से उज्जैन लिए रवाना हो गये । कांग्रेस प्रवक्ता विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़ौद से आते वक्त विधायक मनोज चावला की गाड़ी बैंड बाजे की गाड़ी से टकरा गई थी जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और विधायक मनोज चावला को हल्की चोटें आई है । घटना की खबर मिलते ही कई कांग्रेसी नेता अस्पताल पहुचे एवं श्री चावला के हालचाल जाने ।