एलिसा हीली 96 रन बनाकर नाबाद, यूपी वॉरियर्ज ने 10 विकेट से जीता मैच

बेंगलुरु की लगतार चौथी हार

535

एलिसा हीली 96 रन बनाकर नाबाद, यूपी वॉरियर्ज ने 10 विकेट से जीता मैच

मुबई: विमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा। ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु 138 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में वॉरियर्ज ने 13 ओवर में बगैर विकेट खोए टारगेट हासिल कर लिया।

उत्तर प्रदेश की कप्तान एलिसा हीली ने 96 रन बनाए। पहली पारी में टीम से सोफी एक्लेस्टन ने 4 और दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए थे।

बेंगलुरु की लगातार चौथी हार
विमेंस प्रीमियर लीग में बेंगलुरु की टीम अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है। टीम को यूपी से पहले मुंबई, दिल्ली और गुजरात ने भी हराया। वहीं, वॉरियर्ज की यह 3 मैचों में दूसरी जीत है। टीम को दिल्ली कैपिटल्स से हार मिली और गुजरात के खिलाफ उन्होंने मुकाबला जीता था।

पावरप्ले में दिलाई आक्रामक शुरुआत
बेंगलुरु से मिले 139 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वॉरियर्ज को एलिसा हीली और देविका वैद्य ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। दोनों ने 6 ओवर में बगैर नुकसान के 55 रन बनाए। पावरप्ले के बाद हीली ने बड़े शॉट्स लगाना शुरू किए और अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई।

वहीं, बेंगलुरु से एलिस पेरी ने 52 रन बनाए। वहीं, यूपी से सोफी एक्लेस्टन ने 4 और दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए।

फिर नहीं चलीं मंधाना
बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना लगातार चौथे मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं। वह 4 रन बनाकर राजेश्वरी गायकवाड़ का शिकार हुईं। उनके बाद श्रेयांका पाटिल 15, कनिका आहूजा 8, सोफी डिवाइन 36, एरिन बर्न्स 12, रिचा घोष 1, रेणुका सिंह 3, सहाना पवार 0 और हीथर नाइट 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। कोमल जंजाड़ 5 रन बनाकर नाबाद रहीं।
वॉरियर्ज से एक्लेस्टन ने 4 और दीप्ति ने 3 विकेट लिए। राजेश्वरी गायकवाड़ को एक विकेट मिला, वहीं 2 बैटर रनआउट हुईं।

संक्षिप्त स्कोर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 19.3 ओवर में 138 रन (एलिसे पेरी 52, सोफी डिवाइन 36; सोफी एक्लेस्टोन 4/13, दीप्ति शर्मा 3/26) 13 ओवर में यूपी वारियरज़ 139/0 से हार गई (एलिसा हीली 96 नॉट आउट) 47, देविका वैद्य ने नाबाद 36)