Mary Milben Touched PM Modi’s feet: अमेरिकी गायक मैरी मिलबेन ने पहले गाया भारतीय राष्ट्रगान जन-गण-मन, फिर छुए पीएम मोदी के पैर

964

Mary Milben Touched PM Modi’s feet: अमेरिकी गायक मैरी मिलबेन ने पहले गाया भारतीय राष्ट्रगान जन-गण-मन, फिर छुए पीएम मोदी के पैर

वॉशिगटन: पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान एक अद्भुत दृश्‍य देखने को मिला है। अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने पीएम मोदी के पैर छू लिए और उनसे आशीर्वाद मांगा। इससे पहले मैरी ने भारत के राष्‍ट्रगान जन गण मन को पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के आखिरी कार्यक्रम में गाया था। गायिका मैरी के पीएम मोदी से आशीर्वाद लेने की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है। मैरी ने चौतरफा मिल रही तारीफ पर कहा कि इस रात को वह अपनी यादों में हमेशा संजोकर रखेंगी।

मैरी अभी 38 साल की हैं और उन्‍होंने वॉशिंगटन डीसी में भारतीय अमेरिकी लोगों के कार्यक्रम में राष्‍ट्रगान को गाया था। मैरी एक चर्चित अफ्रीकी अमेरिकी हॉलीवुड स्‍टार और गाय‍िका हैं। मैरी भारतीय राष्‍ट्रगान और ओम जय जगदीश गाने को लेकर भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं। इस कार्यक्रम से ठीक पहले मैरी ने कहा था कि वह पीएम मोदी के लिए राष्‍ट्रगान गाने को लेकर बहुत सम्‍मानित महसूस कर रही हैं। उन्‍होंने कहा था कि वह अमेरिका के 4 राष्‍ट्रपति के लिए अब तक अमेरिकी राष्‍ट्रगान और देशभक्ति से भरे गाने गा चुकी हैं।

वित्त मंत्री ने बोखलाहट में जड़ा Reporter को थप्पड़, जानिये क्या है मामला !