Amazing Love Story : दोनों में दोस्ती हुई, लिव इन में रहे, पर दिल नहीं मिले, फिर हुआ ऐसा झगड़ा!  

महिला ने 48 साल के प्रेमी को पिटवाया, 15 लाख भी वापस नहीं दिए!  

1117

Amazing Love story : दोनों में दोस्ती हुई, लिव इन में रहे, पर दिल नहीं मिले, फिर हुआ ऐसा झगड़ा!

Mumbai : 48 साल के चूनाभट्टी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व साथी महिला और उसके 7 साथियों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज कराया। आरसीएफ इलाके की एक सरकारी कंपनी में कार्यरत पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 2003 में उसकी शादी हुई थी। लेकिन, वैवाहिक जीवन में कलेश के चलते उसने 2021 में तलाक ले लिया।

पीड़ित महिला से उसकी मुलाकात 2018 में अपनी स्कूल क्लासमेट के जरिए हुई थी। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और रिश्ता इतना गहरा हो गया कि उन्होंने अपने-अपने जीवन साथियों से तलाक लेकर एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला किया।

तलाक के बाद जब पीड़ित व्यक्ति ने महिला से उसके पति को दिए तलाक के कागजात दिखाने को कहा, तो उसने टालमटोल शुरू कर दी। दोनों लिव-इन में रहने लगे, लेकिन महिला की शर्तें सामने आने के बाद रिश्ते में दरार आ गई। उसने पीड़ित से कहा कि जब तक वह अपने पीएफ में उसे वारिस नहीं बनाता या पुश्तैनी घर उसके नाम नहीं करता, वह शादी नहीं करेगी।

महिला ने घर खरीदने के लिए 15 लाख रुपए की मदद मांगी, जो पीड़ित ने उसे दी। लेकिन, जब दोनों के बीच रिश्ता सामान्य नहीं हुआ, तो अक्टूबर 2024 में परिजनों की मौजूदगी में दोनों ने रिश्ता खत्म करने का निर्णय लिया। पीड़ित का आरोप है कि 20 दिन बाद महिला का एक दोस्त उसे धमकाने उसके बिल्डिंग के नीचे आया, जिसकी शिकायत उसने कालाचौकी पुलिस स्टेशन में की थी।

 

महिला पर पीटने का आरोप भी लगाया

पीड़ित के मुताबिक, एक दिन रात करीब 10 बजे वह अपने दोस्त के साथ बाइक से पनवेल हाईवे पर जा रहा था। तभी प्रियदर्शनी बस स्टॉप के पास एक बाइक ने उसकी गाड़ी को कट मारा। विरोध करने पर महिला का बेटा और अन्य लोग वहां पहुंचे। आरोप है कि महिला के बेटे और 7-8 लोगों ने मिलकर उसे लात-घूंसों से पीटा। महिला भी वहां मौजूद थी और उसने भी मारपीट की।

झगड़े के दौरान पीड़ित की सोने की चेन, घड़ी, अंगूठी और पॉकेट गायब हो गए। आरोप है कि पीड़ित को जबरन बंधक बनाकर रिक्शे से धक्का देकर नीचे फेंक दिया गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर महिला, उसके बेटे और सात अन्य आरोपियों के खिलाफ अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज किया है।