
अजब गजब-इस चम्पी में बड़े बड़े गुण : बच्चे बैठे रहे क्लास में और गाना सुनते हुए बालों में चंपी करती टीचर ने दो अभिभावकों को पीटा भी!
उत्तर प्रदेश के मूंडाखेड़ा गांव में प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका संगीता मिश्रा का दो वीडियो वायरल हुआ है. एक में वह पढ़ाते समय बालों में चंपी करती दिखीं, तो दूसरे में दो महिला अभिभावकों को पीटते हुए नजर आईं. मामले में शिक्षिका निलंबित कर दी गई है.
उत्तर प्रदेश के एक प्राथमिक विद्यालय में महिला शिक्षिका का विवादित वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडिओ हमारी शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों की चयन प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह है ,हमारे देश में शिक्षक चयन में क्या देखा जाता है और कैसे कैसे अजीबोगरीब हरकतें करते टीचर रख लिए जाते है। एक वीडियो में वह कक्षा में पढ़ाते समय गाना सुनते हुए बालों में चंपी करती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरे वीडियो में दो महिला अभिभावकों के साथ हाथापाई करती दिखाई दे रही हैं. मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
कोतवाली क्षेत्र के गांव मूंडाखेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका संगीता मिश्रा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते अचानक मोबाइल पर गाना बजाकर गुनगुनाने लगती हैं. इसके बाद वह अपने बैग से तेल की शीशी निकालती हैं और बालों में चंपी करने लगती हैं. यह दृश्य गांव के ही एक युवक ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में शिक्षिका और युवक के बीच हल्की बहस भी देखी जा सकती है.

अभिभावकों को पीटा भी
दूसरे वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिला अभिभावक किसी बात को लेकर शिकायत लेकर विद्यालय पहुंचती हैं. वहां मौजूद शिक्षिका संगीता मिश्रा से उनकी बहस हो जाती है और स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि शिक्षिका हाथ में छड़ी लेकर दोनों अभिभावकों को पीट देती हैं. इस पूरे घटनाक्रम का भी वीडियो वायरल हो गया है, जिस पर लोग सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
शिक्षिका पर गिरी गाज, तत्काल निलंबन
वायरल वीडियो के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने संगीता मिश्रा को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उन्हें प्राथमिक विद्यालय जमालपुर से संबद्ध कर दिया गया है. मामले की विस्तृत जांच की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी, अरनिया को सौंपी गई है.
lampyris Noctiluca: हर चमकती चीज सोना नहीं होती और हर चमकता कीट जुगनू नहीं होता
मीडिया वाला इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया से प्राप्त
How A Tiger Being Released: जब नदी में लगाईं छलांग-ऐसे हुई बाघ की रिहाई ,देखिये रोमांचक वीडियो।




