How A Tiger Being Released: जब नदी में लगाईं छलांग-ऐसे हुई बाघ की रिहाई ,देखिये रोमांचक वीडियो।

793

How A Tiger Being Released: जब नदी में लगाईं छलांग-ऐसे हुई बाघ की रिहाई ,देखिये रोमांचक वीडियो। 

 पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में बचाए गए एक बाघ को रिहा कर दिया गया है.सुन्दरवन  विश्व का सबसे बड़ा नदी डेल्टा है। भारत और बांग्लादेश में फैले बंगाल की खाड़ी के मुहाने पर स्थित कई द्वीपों के समूह से सुंदरवन बनता है। यह गंगाब्रह्मपुत्र और मेघना नदियों के डेल्टा पर स्थित है। यह दुनिया के सबसे बड़े सक्रिय डेल्टा क्षेत्रों में से एक है। ये डेल्टा सदाबहार वनों और विशाल खारे दलदल से भरे हैं। इस दलदली जंगल में ऊंची-नीची संकरी खाड़ी हैं। यहां के  बाघ ‘बंगाल टाइगर’ के नाम से विश्व भर में प्रसिद्ध हैं।

How A Tiger Being Released
How A Tiger Being Released
How A Tiger Being Released
How A Tiger Being Released

बाघ की रिहाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.यह वीडियो Susanta Nanda IFS (Retd) ने पोस्ट किया करते हुए लिखा  है A tiger being released after it was rescued in Sunderbans, WB. वायरल वीडियो में वन विभाग की टीम सेफ्टी के साथ बाघ को नदी में छोड़ती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल कुछ मछुआरों ने नदी के किनारे बाघ के पैरों के निशान देखे थे, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी.

सूचना मिलने के बाद भारतीय वन्यजीव ट्रस्ट (WTI) और वन विभाग की टीम ने बाघ को ट्रैक करना शुरू किया. काफी मेहनत करने के बाद टीम को बाघ धान के खेतों और झाड़ियों में छिपा हुआ मिला. बाघ को सुरक्षित रूप से पकड़ने के लिए टीम ने ट्रैंक्विलाइजर गन का इस्तेमाल किया, जिससे बाघ बेहोश हो गया और टीम ने आसानी से उसे पकड़ा.

 


पकड़ने के बाद ये वीडियो आगे की कहानी बयां कर रही है. वन विभाग ने पूरी सेफ्टी के साथ इस बाघ को वापिस सुंदरबन के जंगलों में छोड़ दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघ को जाल के सहारे नदी में छोड़ने के बाद कैसे उसने छलांग मारी और वो तैर कर जंगल की तरफ जा रहा है. इस पूरे रेस्क्यू के बाद टीम ने एक दूसरे साथी की मेहनत के लिए तालियां बजाईं.

इस पूरे मामले से पता चलता है कि वन विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ वन्यजीवों की रक्षा में लगा हुआ है. साथ ही ये पूरी मेहनत बाघों की आबादी को बचाने के प्रयासों में एक जरूरी कदम है. बताते चलें कि सुंदरबन दुनिया का एकमात्र मैंग्रोव वन है जो रॉयल बंगाल टाइगर्स का घर है.

Viral Video:जंगल में कैंप लगाकर आराम कर रहे थे लोग,अंधेरे में शेर वहां आ धमके.