Ambani Hospital : इंदौर में ‘कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी’ का वास्तु पूजन

छोटी बहू टीना अंबानी ने हॉस्पिटल में प्रवेश पूजन और हवन किया!

2201

Ambani Hospital : इंदौर में ‘कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी’ का वास्तु पूजन

Indore : इंदौर में पिछले एक दशक में एक के बाद एक लगातार बड़े अस्पतालों की क़तार लग गयी। सोमवार को इस कड़ी में एक और अनौपचारिक शुभारंभ हुआ। ‘कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी’ अस्पताल का इंदौर में वास्तु पूजन, प्रवेश हवन आदि टीना अंबानी ने किया। जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल का औपचारिक शुभारंभ कुछ दिनों बाद किया जाएगा।
बॉम्बे हॉस्पिटल, अपोलो, वेदांता जैसे बड़े निजी अस्पतालों के बाद इंदौर में अब कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल भी शुरू होने जा रहा है। कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल (केडीएएच) की चेयरपर्सन टीना अंबानी के मुताबिक, हॉस्पिटल को मुंबई में शुरू हुए 10 साल से ज्यादा हो गए हैं। अभी तक हमने महाराष्ट्र में ही इसकी शाखाओं का विस्तार किया है। अब इंदौर और रायपुर में दो अस्पताल शुरू किए जा रहे हैं।

WhatsApp Image 2022 11 01 at 4.52.39 PM
इंदौर में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल खोला गया है। इसका निर्माण पूरा हो गया है। इसे 2020 के अंत तक शुरू किया जाना था, पर कोरोना के कारण इसमें देरी हुई। इस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में हर तरह की स्वास्थ्य सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। अंबानी ने कहा महाराष्ट्र में 18 कैंसर सेंटर शुरू करने की पहल के तहत अकोला और गोंदिया में दो सेंटर शुरू किए जा चुके हैं।

WhatsApp Image 2022 11 01 at 4.52.39 PM 1