‘थोड़ा तो अटेंशन दो’, इंटरनेट पर छाया टीना दत्ता का ये photo

649

टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 16 में प्रतियोगी टीना दत्ता निरंतर ख़बरों में बनी हुई हैं। टीना दत्ता जब शो में आईं तो उन्हें लेकर थोड़ा विवाद हुआ, मगर अब टीना दर्शकों का मनोरंजन करने का पूरा प्रयास कर रही हैं।

उन्हें बिग बॉस सीजन 16 का सबसे मजबूत प्रतियोगी माना जा रहा है क्योंकि वह टास्क करने में तो जोर लगा ही रही हैं, साथ ही साथ माइंड गेम्स भी खूब खेल रही हैं।

शो का एक अनसीन वीडियो सामने आया है जिसमें टीना दत्ता को बिग बॉस के साथ क्यूट कनवर्सेशन करते देखा जा सकता है। वीडियो में टीना दत्ता को बिग बॉस के साथ रोमांटिक चर्चा करते तथा उन्हें थोड़ा अटेंशन देने की अपील करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो बहुत क्यूट है तथा सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

टीना दत्ता ने बिग बॉस से कहा, ‘आपको तो अटेंशन बहुत पसंद होगा, हर वर्ष इतनी सारी खूबसूरत लड़कियां आती हैं, अटेंशन मुझे भी पसंद है, तो आप मुझे भी अटेंशन दो ना।’ टीना ने कुछ समय पहले बिग बॉस को एक ओपन लव लेटर भी लिखा था। यह तब की बात है जब उनके शो में आने को लेकर कई प्रकार की खबरें उड़ाई जा रही थीं। बता दें कि टीना दत्ता का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह बिग बॉस से कह रही हैं कि इस बार उन्हें बिग बॉस ने कनफेशन रूम में नहीं बुलाया। टीना कभी तो बिग बॉस से उनकी प्रशंसा करने को कह रही हैं तो कभी उनके साथ फ्लर्ट कर रही हैं। टीना का ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।