Amit Shah will Come to Bhopal : अमित शाह चुनावी रणनीति बनाने मंगलवार को भोपाल आएंगे!

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा!

478

Amit Shah will Come to Bhopal : अमित शाह चुनावी रणनीति बनाने मंगलवार को भोपाल आएंगे!

Bhopal : साल के अंत में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होना है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी। बड़े नेताओं के दौरे शुरू हो गए। मंगलवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल आ रहे है। वे भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। पार्टी कार्यालय में वे करीब चार घंटे रहेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर इसे बड़ी बैठक माना जा रहा है। भाजपा ने हाल ही में चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव को बनाया है।

अमित शाह का यह दौरा अचानक बनाया गया है। कार्यक्रम के मुताबिक, अमित शाह शाम 7.20 पर भोपाल पहुंचेंगे। 7.30 से 11.30 बजे तक पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे। वे डिनर भोपाल में ही करेंगे और रात 11.50 पर भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। शाह की भोपाल में नेताओं के साथ होने वाली कल की बैठक को अहम माना जा रहा है।
इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार होगी। शाह के दौरे के बाद प्रदेश भाजपा नेता तैयारियों में जुट गए है। शाह के अचानक दौरे के बाद अटकलें भी लग रही है कि शाह कोई बड़ा संदेश दे सकते हैं। इससे पहले शाह का 22 जून को मध्य प्रदेश का दौरा टल गया था। उनका हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण बालाघाट में नहीं उतर सका था और रायपुर वापस लौट गया था।